Haridwar News: सृजन वार्षिक कार्यक्रम की रजत जयंती में छात्रों ने दी प्रस्तुतियां
- शिवडेल स्कूल में वार्षिक कार्यक्रम सृजन का मनाया रजत जयंती वर्ष- कार्यक्रम में नर्सरी से लेकर 12वीं तक छात्र-छात्राओं ने दी मनमोहक प्रस्तुतिसृजन वार्षिक कार्यक्रम की रजत जयंती में छात्रों ने दी प्रस्तुतियांहरिद्वार। जगजीतपुर स्थित शिवडेल स्कूल में वार्षिक कार्यक्रम सृजन इस वर्ष रजत जयंती समारोह के रूप में मनाया गया। दो दिवसीय कार्यक्रम में नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के छात्रों ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम का समापन आतिथ्य सत्कार के साथ हुआ। सृजन मंच पर विद्यार्थियों ने नृत्य के रंग, एकता में विविधता, नारी शक्ति, योगिक समरसता, गंगा अवतरण, चार युगों की यात्रा, आत्मरक्षा प्रदर्शन, रामायण अभिनय, महिषासुर मर्दिनी तथा महादेव को समर्पित सृष्टि और विनाश सहित कई प्रभावशाली प्रस्तुतियां दीं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल संदेश देकर कार्यक्रम की सराहना की और प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि सृजन का आयोजन राज्य की रजत जयंती के साथ मनाया जाना गौरवपूर्ण है। समारोह में संस्थापक स्वामी शरदपुरी, विधायक आदेश चौहान, विधायक रवि बहादुर, प्राचार्य अरविंद कुमार बंसल, पुनीत कुमार श्रीवास्तव, त्रिपुरा सरकार के मंत्री और स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर रामपद जमातिया, भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, श्रीगंगासभा अध्यक्ष नितिन गौतम, प्राचार्य मनोज कपिल, प्रिंसिपल रमनीक सूद, विकास तिवारी, संजय चौहान आदि उपस्थित रहे।----------------सीडीओ ने स्वरचित कविता सुनाकर प्रतिभागियों को प्रोत्साहित कियामुख्य विकास अधिकारी डॉ. ललित नारायण मिश्र ने अपनी भावनाओं को स्वरचित काव्य पाठ से व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि शिवडेल स्कूल में आध्यात्मिक परिवेश में दी जा रही शिक्षा विद्यार्थियों को संस्कारवान बना रही है। छात्र अपने जीवन में भटकेंगे नहीं, बल्कि जीवन में सफलताओं के उच्चतम शिखर तक पहुंचेंगे। उन्होंने अपनी कविता के माध्यम से विद्यार्थियों को श्रेष्ठता के पथ पर चलने के लिए प्रेरित किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 23, 2025, 19:49 IST
Haridwar News: सृजन वार्षिक कार्यक्रम की रजत जयंती में छात्रों ने दी प्रस्तुतियां #AnnualProgram #SubahSamachar
