Rewari News: स्लोगन व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक लिया भाग
कोसली। गांव गुरावड़ा स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. अजय देशवाल के निर्देशन में रेडक्रॉस यूनिट की ओर से ड्रग अवेयरनेस विषय पर स्लोगन राइटिंग व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की विभिन्न संकायों और कक्षाओं की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। स्लोगन राइटिंग में कोमल, छाया, साक्षी, खुशी और कुसुम ने हिस्सा लिया, वहीं पोस्टर मेकिंग में प्रियंका, अनामिका, चेतना, नीरज, मोनिका, मेघा, रेनू और तमन्ना ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्राचार्य डॉ. अजय देशवाल ने छात्राओं को नशा मुक्त भारत बनाने की मुहिम में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहकर समाज को सही दिशा में ले जाने का संकल्प लेना चाहिए। रेडक्रॉस यूनिट की संयोजिका पिंकी यादव, डॉ. भारती यादव और डॉ. नीरज हुड्डा ने भी छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया और उन्हें इस अभियान का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 20:44 IST
Rewari News: स्लोगन व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक लिया भाग #News #SubahSamachar