Tehri News: ऑल सेंट कॉन्वेंट स्कूल के छात्रों ने लहराया परचम
अंतर विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन, मार्च पास्ट में प्रथम रही टिहरी की टीमनई टिहरी। एजुकेशन सोसाइटी बिजनौर की पहल पर आयोजित 18वीं अंतर विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में ऑल सेंट कान्वेंट स्कूल नई टिहरी के खिलाड़ियों का परचम लहराया रहा। 13 से 15 अक्तूबर तक सेंट जोसफ स्कूल कोटद्वार में आयोजित प्रतियोगिता में प्रदेश के 32 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में ऑल सेंट कॉन्वेंट स्कूल नई टिहरी के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कई प्रतियोगिताओं में शीर्ष स्थान हासिल कर जिले का नाम रोशन किया। मार्च पास्ट में ऑल सेंट कॉन्वेंट स्कूल नई टिहरी प्रथम स्थान पर रहा। सीनियर बालिका वर्ग की 800 मीटर दौड़ में ऐनी नेगी ने शानदार प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं 100 मीटर दौड़ में इशिता भट्ट ने स्वर्ण पदक जीता। भाला फेंक प्रतियोगिता में ईरम ने रजत पदक हासिल कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। खिलाड़ियों को मिली शानदार कामयाबी पर शिक्षक खासे उत्साहित हैं। विद्यालय के प्रबंधक टीजे और प्रधानाचार्य दीपांतो ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर व्यायाम शिक्षक सोनू, उपेंद्र, पिंकी उनियाल, तेज मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 19, 2025, 16:33 IST
Tehri News: ऑल सेंट कॉन्वेंट स्कूल के छात्रों ने लहराया परचम #StudentsOfAllSaintsConventSchoolHoistedTheFlag #SubahSamachar