Yamuna Nagar News: छात्र नितिन व याशिका को मिला बेस्ट प्लेयर का खिताब

रादौर। शहर के लाइक पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चल रही तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का शनिवार को समापन हो गया। विद्यालय की मुख्य प्राध्यापिका मंजू रानी ने बच्चों को प्रोत्साहित किया। इस दौरान रिंग-रेस, बॉल-बैलेंसिंग रेस, बैलून रेस, रिंग बैलेंसिंग रेस, बैलून-बस्र्ट, खो-खो, कबड्डी, वालीबॉल आदि गतिविधियों करवाई गईं। प्रतियोगिताओं में नर्सरी कक्षा के विहान, निष्ठा, कैरव, सिकंदर, पूरव, निमित, योहांस, सुनन्या, कनिष्ठ, निशांत, पार्थ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य प्राध्यापिका ने विजेता बच्चों को ट्रॉफी एवं मेडल देकर पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता के बेस्ट प्लेयर छात्र नितिन व याशिका को ट्रॉफी से नवाजा गया।गतिविधियों में एलकेजी वर्ग से नक्ष, सुर्यांश, पूरव, सृष्टि, प्रियांशी, रियांश, आरोही, डिम्पी, भाविक ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। यूकेजी में प्रिंस, नमन, रोनक, लवी, भानवी, हेजल, प्रिंस, जॉयी, किरत, वंदित, समर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। निमित, निष्ठा, महीरा, कनिष्ठ, हरमन, हेमन, निशांत, पूरव, लोवनीत, किरत, जॉयी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। महीर, रियांश, आरोही, पार्थ, समर, भानवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा प्रथम से दशम तक एकांश, हयान्श, रितिका, शारण्य, जतिन, दक्षित, हरमन, नितिन, यश, याशिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लॉग जंप कक्षा 10वीं प्रतीक ने प्रथम स्थान, गुनिश ने द्वितीय स्थान व पर्व ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी व खो-खो के विजेताओं ने बेस्ट ट्रॉफी हासिल की। अवंतिका, यश प्रीत, हरमन, खुशी, गोरिका, याशिका, रितिका, हिमानी, प्रतीक, मनु, भूपेश, रियांश व वासु ने विभिन्न खेलों में भाग लिया। प्रथम विजेता को गोल्ड, द्वितीय विजेता को सिल्वर, खो-खो व बैडमिंटन के विजेताओं तृतीय विजेता को कांस्य पदक से पुरस्कृत किया गया। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 30, 2025, 06:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Yamuna Nagar News: छात्र नितिन व याशिका को मिला बेस्ट प्लेयर का खिताब #StudentsNitinAndYashikaGotTheTitleOfBestPlayer #SubahSamachar