Noida News: छात्रों ने शिक्षकों के जूतों में पैर रखकर जाना शिक्षा का महत्व

जिले के अलग-अलग शिक्षण संस्थानों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शिक्षक दिवसमाई सिटी रिपोर्टरग्रेटर नोएडा। शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं भारत के पूर्व राष्ट्रपति व महान शिक्षाविद् डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। एक ओर छात्रों ने उपहार देकर शिक्षकों का सम्मान किया तो वहीं शिक्षकों ने छात्रों के साथ पढ़ाई से इतर अपना अनुभव साझा किया। कई संस्थानों में छात्रों ने शिक्षक बनकर ज्ञान का महत्व और शिक्षक की अहमियत को जाना।गौतम बुद्ध बालक इंटर कॉलेज में छात्रों ने कविता, नृत्य, गायन आदि की प्रस्तुति देकर शिक्षक दिवस को मनाया। प्रधानाचार्य डॉ. राजीव कुमार और मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान विद्यालय की अधिष्ठाता प्रो. बंदना पांडे ने छात्रों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। बेथनी कॉन्वेंट स्कूल में भी आयोजन किया गया। नृत्य, संगीत, कविता पाठ और शिक्षकों के जीवन पर आधारित लघु नाटिका कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण रहे। प्रधानाचार्या सिस्टर डॉ. शिल्पा मेरी ने शिक्षकों के योगदान की सराहना की। इंस्पायर इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा के विद्यार्थी शिक्षक और शिक्षिका बनकर अपने से छोटी कक्षा के विद्यार्थियों को पढ़ाया। विद्यालय की प्रधानाचार्या अनीता बंसल ने विद्यार्थियों को शिक्षकों की उपयोगिता के बारे में बताया, शिक्षकों और विद्यार्थियों के मध्य घनिष्ठ संबंध बताते हुए उनसे अपने शिक्षको से निर्भीकता पूर्वक अपनी समस्या बताने के लिए कहा। सेंट जोसेफ स्कूल में भी शिक्षक दिवस मनाया गया। यह दिन महान दार्शनिक, शिक्षक और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती को समर्पित रहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य जिपसन पलाटी ने कहा कि शिक्षक केवल ज्ञान ही नहीं देते, बल्कि जीवन के मूल्य और आदर्श भी सिखाते हैं। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 04, 2025, 21:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: छात्रों ने शिक्षकों के जूतों में पैर रखकर जाना शिक्षा का महत्व #StudentsLearntTheImportanceOfKnowledgeBySteppingIntoTeachers'Shoes #SubahSamachar