Faridabad News: छात्रों ने सीखी बायो एंजाइम बनाने की तकनीक
फरीदाबाद। दयाल नगर के राजकीय माध्यमिक स्कूल में आयोजित हालिया कार्यशाला में छात्रों को बायो एंजाइम बनाने की तकनीक सिखाई गई। यह प्राकृतिक और घरेलू सामग्री जैसे नींबू, संतरा, केला के छिलके, नीम और गुलाब के पत्तों से तैयार किया जाता है। इसमें छात्रों को बताया गया कि इससे घरों में इस्तेमाल होने वाले फिनाइल, फ्लोर क्लीनर और कपड़े धोने वाले पाउडर जैसी रासायनिक वस्तुएं कम हो सकती हैं, जो स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों के लिए हानिकारक हैं। छात्रों की सक्रिय भागीदारी ने स्कूल में एक नई मिसाल कायम की है। हेड टीचर इंदु बाला और टीचर धर्म सिंह के अनुसार, इस पहल से छात्रों में सिर्फ पर्यावरण और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता नहीं बढ़ी, बल्कि रचनात्मक सोच और सामाजिक जिम्मेदारी भी विकसित हो रही है। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 26, 2025, 19:12 IST
Faridabad News: छात्रों ने सीखी बायो एंजाइम बनाने की तकनीक #StudentsLearnedTheTechniqueOfMakingBio-enzymes. #SubahSamachar
