Gurugram News: विद्यार्थियों ने उत्पादों की गुणवत्ता और मानकों के महत्व के बारे में जाना
गुरुग्राम। सुशांत लोक स्थित सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए एक शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया गया। भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) की ओर से मानकों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से यह शैक्षिक भ्रमण था जिसमें छात्रों को उत्पादों की गुणवत्ता, सुरक्षा और मानकों के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को घरेलू उपकरणों की जांच और परीक्षण प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया। विद्यार्थियों को प्रयोगशाला में परीक्षण के विभिन्न चरण भी दिखाए गए जिससे उन्हें यह समझने में आसानी हुई कि किस प्रकार बीआईएस की ओर से प्रमाणित उत्पाद सुरक्षित और विश्वसनीय होते हैं। कार्यक्रम के अंत में छात्रों के प्रश्नों का उत्तर विशेषज्ञों ने विस्तारपूर्वक दिया। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 10, 2025, 20:03 IST
Gurugram News: विद्यार्थियों ने उत्पादों की गुणवत्ता और मानकों के महत्व के बारे में जाना #StudentsLearnAboutTheImportanceOfQualityAndStandardsOfProducts #SubahSamachar
