Kotdwar News: भक्त दर्शन पीजी कॉलेज के विद्यार्थियों ने किया शैक्षिक भ्रमण

संवाद न्यूज एजेंसीभक्त दर्शन पीजी कॉलेज के विद्यार्थियों ने किया शैक्षिक भ्रमण-छात्रों ने बीएचयू, काशी व पूर्वोत्तर के प्रमुख स्थलों का किया अवलोकनजयहरीखाल। भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री विद्यार्थी शैक्षिक दर्शन योजना और मेधावी अष्टलक्ष्मी दर्शन योजना के अंतर्गत देश के प्रमुख शैक्षिक व सांस्कृतिक स्थलों का भ्रमण किया।मुख्यमंत्री विद्यार्थी शैक्षिक दर्शन योजना के तहत छात्राएं मनीषा, साक्षी, मानसी और काजल का चयन हुआ था। इन छात्राओं ने 3 से 7 नवंबर तक वाराणसी स्थित बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में विभिन्न संकायों, पुस्तकालयों, शिक्षकों व विद्यार्थियों से संवाद किया। साथ ही विंध्यवासिनी मंदिर, भारत कला भवन संग्रहालय, गंगा घाट, मणिकर्णिका घाट, नमो घाट, सारनाथ मंदिर, काशी विश्वनाथ मंदिर और मालवीय भवन जैसे प्रमुख ऐतिहासिक व सांस्कृतिक स्थलों का दर्शन किया।वहीं नवनीत रावत का चयन मेधावी अष्टलक्ष्मी दर्शन योजना में हुआ। उन्होंने जीरो घाटी, उच्च न्यायालय गुवाहाटी, अरुणाचल प्रदेश विधानसभा, सोपो घाटी और ओजो वेलफेयर सोसाइटी जैसे महत्वपूर्ण स्थलों का भ्रमण किया।भ्रमण से लौटकर छात्र-छात्राओं ने बताया कि इन योजनाओं से उनका ज्ञान बढ़ा और विभिन्न राज्यों की संस्कृति, सामाजिक परिवेश तथा शैक्षिक संरचनाओं को नज़दीक से समझने का अवसर मिला।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 18, 2025, 19:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kotdwar News: भक्त दर्शन पीजी कॉलेज के विद्यार्थियों ने किया शैक्षिक भ्रमण #CollegeStudentsEmbarkOnAnEducationalTour #SubahSamachar