Chamba News: विद्यार्थियों ने गढ़वाली और गुजराती नृत्य पेश कर बांधा समां
बीटीसी डीएवी कॉलेज बनीखेत ने मनाया वार्षिक समारोहसंवाद न्यूज एजेंसीबनीखेत (चंबा)। बीटीसी डीएवी महाविद्यालय बनीखेत में वार्षिक समारोह मनाया गया । समारोह का उद्देश्य आज के युवाओं को ऊर्जा, उत्साह और गतिशील प्रारूप को संदर्भित करना रहा। समारोह के मुख्य अतिथि एनएचपीसी बनीखेत के कार्यकारी निदेशक ओमप्रकाश रहे।प्राचार्य डॉ. रंजू बाला पटियाल ने उन्हें स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से किया गया। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इसमें स्वागत गीत सरस्वती वंदना, गढ़वाली नृत्य, गुजराती नृत्य, एकल नृत्य, युगल नृत्य, लघु नाटक चार युगों से युक्त नाटक और भंगड़ा डालकर दर्शकों का मनोरंजन किया। मुख्य अतिथि ने अपने भाषण में विद्यार्थियों को जीवन में मेहनत करने और अनुशासन अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अनेक प्रकार की गतिविधियों में भाग लेकर देश की उन्नति में अपना सहयोग देना चाहिए। मुख्यातिथि ने कॉलेज के मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 15, 2025, 17:16 IST
Chamba News: विद्यार्थियों ने गढ़वाली और गुजराती नृत्य पेश कर बांधा समां #StudentsEnthralledTheAudienceWithTheirPerformanceOfGarhwaliAndGujaratiDances. #SubahSamachar
