Muzaffarnagar News: एकाग्रता के लिए योग करें छात्र-छात्राएं

संवाद न्यूज एजेंसी खतौली। बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्र-छात्राओं को विशेष विशेषज्ञों ने टिप्स दिए है। कहा कि स्मरण शक्ति में वृद्धि, श्रेष्ठ स्मृति के लिए के लिए एकाग्रता जरूरी है। एकाग्रता के लिए योग करें।शिशु शिक्षा निकेतन इंटर काॅलेज की रयासन विज्ञान की अध्यापिका सोनिया सिंघल ने बताया कि स्मरण शक्ति बढ़ाने के लिए प्रश्नों को सरल कर लें।मस्तिष्क उसे प्रभावशाली ढंग से ग्रहण कर लेगा। पढ़ते समय टेबल पर एक गिलास पानी अवश्य रखें। बार-बार पानी पीने से चुस्ती आती है। शरीर में 70 प्रतिशत पानी होता है, पानी पीने से उसका स्तर बना रहता है। दिमाग में ताजगी बनी रहती है। कुंद कुंद जैन इंटर काॅलेज के सामाजिक विज्ञान के अध्यापक जय प्रकाश गौतम ने बताया कि विद्यार्थी परीक्षा को ध्यान में रखते हुए इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र और लोकतंत्र विषय की तैयारी बराबर रूप से करें। मानचित्र बहुत महत्वपूर्ण होते है, उनका अभ्यास जरूर करें। याद किए गए प्रश्नों के उत्तर लिखकर देखें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2023, 16:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Muzaffarnagar News: एकाग्रता के लिए योग करें छात्र-छात्राएं #StudentsDoYogaForConcentration #SubahSamachar