Meerut News: स्वच्छता योगदान पर छात्रों ने दिखाई प्रतिभा
सरधना। मिशन शक्ति के अंतर्गत आचार्य नमि सागर जैन इंटर कॉलेज में महिलाओं के स्वच्छता में योगदान को लेकर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का संचालन ईओ दीपिका शुक्ला के निर्देशन में स्वच्छ भारत मिशन टीम और स्वच्छ सारथी क्लब के सहयोग से किया गया। इसमें कक्षा नौवीं से 12वीं तक के छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी रचनात्मक प्रतिभा दिखाई। प्रतियोगिता में अंजलि, मोनी, कशिश और सानिया ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उन्हें प्रधानाचार्य विजय बहादुर ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। ईओ दीपिका शुक्ला ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में स्वच्छता और महिलाओं के योगदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। इस मौके पर गर्ल्स विंग इंचार्ज रेनू जैन, नेहा चौहान, आशीष गोस्वामी, आकाश, फरहीन उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 12, 2025, 20:51 IST
Meerut News: स्वच्छता योगदान पर छात्रों ने दिखाई प्रतिभा #StudentsDisplayedTheirTalentOnCleanlinessContribution #SubahSamachar
