Siddharthnagar News: शिक्षा दो

कड़ाके की ठंड में भी टाट-पट्टी पर बैठकर पढ़ते हैं विद्यार्थीसिद्धार्थनगर। राजकीय इंटर कॉलेज, नौगढ़ में कड़ाके की ठंड में भी विद्यार्थी टाट-पट्टी पर बैठकर पढ़ाई करने के लिए मजबूर हैं। उनका कहना है कि टाट-पट्टी पर ठंड अधिक लगती है, लेकिन पढ़ाई नहीं करेंगे तो पाठ्यक्रम छूट जाएगा। दो साल से लगातार पत्राचार के बावजूद विद्यालय में बेंच की व्यवस्था नहीं हो पाई है। जिला मुख्यालय के इस विद्यालय में एक किमी के दायर में कलेक्ट्रेट, विकास भवन है। विद्यालय से दो सौ मीटर ही दूर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय भी है।साल 2020-21 में शुरू हुए इस विद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या 700 पहुंच गई है, लेकिन 80 बेंच ही हैं, जो शुरूआती दौर में थे। कक्षा छह से आठ तक के करीब 350 विद्यार्थियों को बैठकर पढ़ने के लिए बेंच की व्यवस्था नहीं है। अभिभावक भी शिक्षकों से इस अव्यवस्था की शिकायत करते हैं। सांसद जगदंबिका पाल ने अगस्त 2021 में इस विद्यालय को गोद लिया तो कुछ सुविधाएं बढ़ीं। हालांकि, बेंच की आपूर्ति नहीं हो पाई। बेंच खरीदने में करीब बीस लाख रुपये बजट की आवश्यकता है। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से इसी विद्यालय को अलंकार प्रोजेक्ट में चयनित किया था। उसके बाद रंग-रोगन हुआ मगर बच्चों को बेंच नसीब नहीं हुई।बुधवार को भी विद्यालय में एक साल पहले की तरह ही बच्चे टाट-पट्टी पर बैठे नजर आए। विद्यार्थी राज वरुण, अजय गुप्ता, रुचिता, तान्या, रिया से बेंच की बात की गई तो वे मायूस हो गईं। नसरीन और सैय्यम खातून ने कहा कि ठंड में टाट-पट्टी पर बैठने पर ठंड अधिक लगती है, लेकिन यहां पढ़ाई अच्छी होती है। हमेशा पता चलता है कि बेंच आने वाली है, लेकिन आती नहीं है। प्रधानाचार्य राम नवल सिंह ने बताया कि विद्यालय में बेंच आपूर्ति लिए पत्राचार किया जा रहा है।वर्जन--प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय में बेंच के लिए प्रस्ताव भेज गया है। प्रस्ताव स्वीकृत होने के बाद बेंच उपलब्ध हो जाएगी। अलंकार प्रोजेक्ट के अंतर्गत विद्यालय में कार्य कराए गए हैं। बेंच भी खरीदी जाएगी। - अवधेश नारायण मौर्य, जिला विद्यालय निरीक्षक---------राजकीय इंटर कॉलेज की समस्याओं के बारे में मुझे पूरी जानकारी है। मैंने संसाधनों की पूर्ति के लिए अधिकारियों से बात की थी। उन्होंने व्यवस्था कराने के लिए कहा है। अब मैं जल्द ही अपने स्तर से विद्यार्थियों की सुविधा के लिए पूरी व्यवस्था कराऊंगा।- जगदंबिका पाल, सांसद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 23:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Siddharthnagar News: शिक्षा दो #StudentsAreReadingOnTat-PattiIWinter #SubahSamachar