गुरुकुल से गई छात्रा पांच घंटे बाद मिली

परीक्षितगढ़। क्षेत्र के दबथला स्थित वैदिक कन्या गुरुकुल से मंगलवार शाम एक छात्रा बाथरूम के समीप दीवार से कूदकर चली गई। छात्रा के जाने की खबर मिलने पर गुरुकुल में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने छात्रा को करीब पांच घंटे बाद गांव के मंदिर के पास से सकुशल बरामद कर लिया और थाने ले आई। गुरुकुल के आचार्य प्रमोद कुमार ने बताया 3 अप्रैल को छात्रा का कक्षा छह में दाखिला किया गया था। मंगलवार की शाम करीब 5:00 बजे अन्य छात्राओं के साथ वह भी कपड़े धो रही थी। बाकी छात्राओं ने कपड़े धोकर सुखाने के लिए छत पर डाल दिए, लेकिन एक छात्रा मौका पाकर बाथरूम में अपने कपड़े डालकर उसके समीप बनी दीवार कूदकर ईंख के खेत के रास्ते चली गई। जब छात्रा काफी देर तक भी स्कूल परिसर में नहीं दिखाई दी तो छात्राओं ने आचार्य को जानकारी दी।छात्रा के फरार होने की खबर से स्कूल प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई। आचार्य ने परिजनों व पुलिस को सूचना को सूचना दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने छात्रा को स्कूल से दो किलोमीटर दूर एक मंदिर के पास से रात करीब 10:00 बजे सकुशल बरामद कर लिया और थाने ले आए। आचार्य ने बताया कि छात्रा के स्कूल से फरार होने की सूचना परिजनों को दी गई है। परिजनों के आने के बाद छात्रा को सौंप दिया जाएगा। उसे अब स्कूल में नहीं रखा जाएगा। छात्रा फिलहाल थाने में है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 07, 2025, 03:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




गुरुकुल से गई छात्रा पांच घंटे बाद मिली #StudentWhoWentFromGurukulWasFoundAfterFiveHours #SubahSamachar