Student Union Elections: उत्तराखंड के सबसे बड़े डीएवी कॉलेज में दिलचस्प मुकाबला, अध्यक्ष पद फिर ABVP का कब्जा
उत्तराखंड के सबसे बड़े डीएवी पीजी कॉलेज का छात्रसंघ चुनाव इस साल दिलचस्प रहा। अध्यक्ष पद पर 14 साल बाद एक बार फिर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने वापसी की और जीत का परचम लहराया। एबीवीपी के प्रत्याशी ऋषभ मल्होत्रा ने नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के प्रत्याशी हरीश चंद्र जोशी को 657 वोटों से करारी शिकस्त दी। छात्रसंघ चुनाव के अध्यक्ष पद पर बीते 14 साल से एबीवीपी या उसके बागियों का कब्जा रहा था। लेकिन दो साल पहले 2023 में हुए चुनाव में अध्यक्ष पद पर आर्यन छात्र संगठन के सिद्धार्थ अग्रवाल ने जीत दर्ज कर एबीवीपी के विजयरथ को रोक दिया। ऐसे में इस साल हुए छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद का मुकाबला भले त्रिकोणीय था पर एबीवीपी और एनएसयूआई के बीच सीधी टक्कर रही और एबीवीपी ने इस पद पर वापसी करते हुए जीत अपने नाम की। ये भी पढे़ंUttarakhand:इस साल जंगल की आग से मिली राहत पर मानसून की बारिश ने पहुंचाया नुकसान, उखड़े पेड़ों की होगी गिनती यह रहे विजेता उपाध्यक्ष पद पर विशाल कुमार ने देव कुमार को हराया। जबकि सचिव पद पर आर्यन संगठन के करन नेगी का कब्जा रहा। सह सचिव पद पर अभिषेक कुमार, कोषाध्यक्ष पद पर दिव्यांशी कनौजिया और विवि प्रतिनिधि पद पर प्रियांशु सिंह विजयी रही।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 27, 2025, 17:53 IST
Student Union Elections: उत्तराखंड के सबसे बड़े डीएवी कॉलेज में दिलचस्प मुकाबला, अध्यक्ष पद फिर ABVP का कब्जा #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #StudentUnionElections #StudentUnionElections2025 #Abvp #DehradunNews #DavPgCollege #SubahSamachar