Sonebhadra News: ओबरा महाविद्यालय में होने वाला छात्र संघ चुनाव स्थगित

ओबरा। स्थानीय पीजी कालेज में 17 जनवरी को होने वाला छात्र संघ चुनाव सोमवार को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया। इससे नाराज छात्रों का एक गुट देरशाम उसी तिथि पर चुनाव कराने की मांग को लेकर महाविद्यालय के अंदर धरने पर बैठ गया। इसकी जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस बल पूर्वक सभी छात्रों को उठाकर थाने ले गई।धरने पर बैठे छात्रों ने महाविद्यालय प्रसाशन के खिलाफ नारेबाजी की। सूचना पाकर मौके पर भारी पुलिस बल के साथ तहसीलदार ओबरा सुशील कुमार और थाना प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश मिश्रा ने पहुंच कर उन्हें समझाने लगे। लेकिन छात्र नहीं मानें। काफी देर तक चले मान मनौव्वल के बाद ओबरा प्रभारी निरीक्षक धारा 144 का हवाला देते हुए छात्रों को बल पूर्वक पुलिस जीप में बैठाकर ओबरा थाने ले गए। इससे पूर्व दोपहर में एबीवीपी संगठन के गुट ने महाविद्यालय प्राचार्य को चुनाव टालने के लिए ज्ञापन दिया था। संबंध में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार ने बताया कि प्रसाशन के आदेश पर चुनाव स्थगित किया गया है। चुनाव की नई तिथियों की घोषणा उच्चाधिकारियों से बिचार विमर्श करने के बाद की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2023, 22:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sonebhadra News: ओबरा महाविद्यालय में होने वाला छात्र संघ चुनाव स्थगित #SonbhadraNews #StudentUnionElectionToBeHeldInObraCollegePostponed #SubahSamachar