Delhi Crime: लड़की से बात करने पर छात्र ने दूसरे को चाकू मारा, हालत गंभीर

आनंद विहार में इंस्टाग्राम पर एक लड़की से बात करने के लेकर दो अलग-अलग स्कूलों के 12वीं के छात्र आपस में भिड़ गए। पहले एक छात्र ने दूसरे की पिटाई कर दी।पीड़ित बुधवार को जब बातचीत करने पहुंचा तो आरोपी ने उसकी कमर में चाकू घोंप दिया। गंभीर हालत में 17 वर्षीय किशोर को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। आनंद विहार थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपी लड़के और उसके साथियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक, पीड़ित छात्र परिवार के साथ शाहदरा के मुकेश नगर में रहता है। वह झिलमिल कॉलोनी स्थित स्कूल में 12वीं का छात्र है। पीड़ित इंस्टाग्राम पर एक लड़की से चैट करता था। इसी लड़की से सूरजमल विहार स्कूल में पढ़ने वाला 12वीं का एक और छात्र भी बात करता था। वह लड़की से दूर रहने के लिए छात्र को कह रहा था। इसके लिए कई बार आरोपी ने उसे धमकाया भी, लेकिन पीड़ित ने लड़की से बातचीत करना बंद नहीं किया। 16 जनवरी को आरोपी छात्र ने साथियों के साथ मिलकर पीड़ित की पिटाई कर दी। पीड़ित ने किसी को वारदात के बारे में नहीं बताया। इस बीच बुधवार को वह साथियों के साथ मिलकर बातचीत के लिए सूरजमल विहार पहुंचा। वहां वह आराेपी छात्र से बातचीत कर रहा था तो आरोपी ने चाकू निकालकर कमर पर घोंप दिया। इस बीच आरोपी वहां से फरार हो गए। बाकी लड़कों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। जख्मी हालत में पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया। पुलिस का कहना है कि पकड़े जाने के बाद ही पता चलेगा आरोपी बालिग हैं या नाबालिग।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2023, 04:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi Crime: लड़की से बात करने पर छात्र ने दूसरे को चाकू मारा, हालत गंभीर #CityStates #Delhi #DelhiCrime #DelhiNews #SubahSamachar