Kurukshetra News: एनआईटी कुरुक्षेत्र में दौरा पड़ने से छात्र की मौत

कुरुक्षेत्र। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) कुरुक्षेत्र में पढ़ रहे बीटेक द्वितीय सेमेस्टर के छात्र कुंदन की रविवार को मौत हो गई। इंदौर निवासी कुंदन खाना खा रहा था, तभी अचानक उसे दौरा पड़ा और उसकी हालत बिगड़ने लगी। तत्काल उसे एलएनजेपी अस्पताल पहुंचाया, जहां गंभीर स्थिति देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पीजीआई रेफर कर दिया।हालांकि उसे जिले के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही एनआईटी के निदेशक प्रो. बीवी रमना रेड्डी अस्पताल पहुंचे और स्थिति की जानकारी ली। देर रात कुंदन के परिजन भी इंदौर से पहुंच गए। बताया जा रहा है कि कुंदन को इससे पहले भी दौरे की समस्या रहती थी, लेकिन खाना खाते समय अचानक हालात ज्यादा बिगड़ गए। संस्थान में कुंदन की मौत से गहरा शोक है। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। छात्र की अचानक मौत ने पूरे कैंपस को स्तब्ध कर दिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 01, 2025, 03:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kurukshetra News: एनआईटी कुरुक्षेत्र में दौरा पड़ने से छात्र की मौत #StudentDiesDueToStrokeInNITKurukshetra #SubahSamachar