Uttarakhand: पंतनगर विश्वविद्यालय के बीटेक के छात्र ने हॉस्टल में की आत्महत्या, कैंपस में सनसनी
पंतनगर विश्वविद्यालयके रजत जयंती छात्रावास में बीटेक सिविल इंजीनियरिंग के तृतीय वर्ष के छात्र ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। साथी छात्र जब अक्षत को नाश्ते के लिए बुलाने उसके कमरे में पहुंचा तो अक्षत को फंदे से लटका हुआ पाया। छात्रों ने तुरंत उसे उतारा और इसकी सूचना विश्वविद्यालय प्रशासन, सुरक्षा विभाग, वार्डन और अधिष्ठाता छात्र कल्याण को दी। सूचना मिलते ही मौके पर सुरक्षा अधिकारी, वार्डन, प्रबंधक और पुलिसकर्मी पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।छात्र रुड़की का रहने वाला बताया जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 08, 2025, 07:22 IST
Uttarakhand: पंतनगर विश्वविद्यालय के बीटेक के छात्र ने हॉस्टल में की आत्महत्या, कैंपस में सनसनी #CityStates #UdhamSinghNagar #UttarakhandNews #PantnagarNews #StudentHangsHimselfInPantnagarUniversityCamp #SubahSamachar
