चंडीगढ़ में तेज हवाओं से बढ़ी ठंडक: पार्कों, सुखना लेक पर बढ़ी रौनक, सामान्य से नीचे आया तापमान

चंडीगढ़ में तेज हवा से ठंडक बढ़ रही है। सोमवार को तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई लेकिन तेज हवाओं के चलते पूरे दिन ठंड का असर बना रहा। अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 1 डिग्री कम है। न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री कम है। सुबह के समय हल्की ठंड और हवा के झोंकों के साथ दिन की शुरुआत हुई। इसके बाद दोपहर तक धूप खिली रही। तेज धूप निकलने से सुखना लेक, सेक्टर बाजारों और ओपन प्लेस में लोगों की आवाजाही बढ़ गई। सुखना लेक पर दिनभर पर्यटक और शहरवासी धूप का मजा लेते नजर आए। पार्कों में भी बच्चों और बुजुर्गों की मौजूदगी सामान्य दिनों से ज्यादा रही। बाजारों में भीड़ बढ़ने से दिन में रौनक बनी रही और लोगों ने धूप में सैर-सपाटे का आनंद लिया। हालांकि, शाम होते-होते हवा की तीव्रता फिर बढ़ गई जिससे ठंड लौट आई। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे बदलते मौसम में सावधानी रखें और सुबह-शाम गर्म कपड़े पहनें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 09, 2025, 09:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




चंडीगढ़ में तेज हवाओं से बढ़ी ठंडक: पार्कों, सुखना लेक पर बढ़ी रौनक, सामान्य से नीचे आया तापमान #CityStates #Chandigarh #ChandigarhWeather #ChandigarhColdWave #SubahSamachar