Pauri News: काला रोड में स्ट्रीट लाइट बंद, सुबह टहलने वाले लोग परेशान
श्रीनगर । नगर निगम क्षेत्र के काला रोड में बृहस्पतिवार देर रात से स्ट्रीट लाइटें बंद रहने से मार्ग में अंधेरा छाया रहा। शुक्रवार सुबह टहलने निकले लोगों को मार्ग पर अंधेरे के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ा। काला रोड श्रीनगर की प्रमुख और व्यस्त सड़कों में से एक है, जहां देर रात तक हलचल रहती है। स्थानीय लोगों ने बताया कि रात को दुकानें बंद करते समय स्ट्रीट लाइटें जल रही थीं, लेकिन देर रात लाइटें बंद हो गईं, जिससे पूरा क्षेत्र अंधेरे में डूबा रहा। अंधेरा होने से राहगीरों को लावारिस कुत्तों का भी भय बना रहता है। उन्होंने नगर निगम से स्ट्रीट लाइटों की नियमित जांच और जल्द मरम्मत की मांग की है। वहीं, नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त रविराज सिंह बंगारी ने कहा कि यह मामला अब संज्ञान में आया है, स्ट्रीट लाइटों को जल्द ठीक कराया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 14, 2025, 11:52 IST
Pauri News: काला रोड में स्ट्रीट लाइट बंद, सुबह टहलने वाले लोग परेशान #StreetlightsAreOffOnKalaRoad #CausingInconvenienceToMorningWalkers. #SubahSamachar
