Chamba News: चौगान में चौमिन, मोमो और अन्य उत्पाद न परोसें रेहड़ी धारक
चौगान में विधिक साक्षरता शिविर को लेकर नगर परिषद ने दिए निर्देशआदेशों की अवहेलना करने वाले रेहड़ी धारकों के काटे जाएंगे चालानसंवाद न्यूज एजेंसीचंबा। ऐतिहासिक चौगान में चौमिन, मोमो सहित अन्य खाद्य उत्पाद को न परोसने के लिए सभी रेहड़ी धारकों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। आदेशों की अवहेलना करने पर नगर परिषद की ओर से जुर्माना लगाया जाएगा। रविवार को चौगान में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन होगा। इसमें उच्च न्यायालय के न्यायाधीश मुख्यातिथि होंगे। ऐसे में चौगान को स्वच्छ और सुंदर रखने के लिए प्रशासन और नगर परिषद की तरफ से ये आदेश दिए गए हैं। शनिवार को नप के कर्मचारियों ने चौगान के साथ खाद्य उत्पाद बेचने वाले सभी रेहड़ी धारकों को यह चेतावनी जारी की। इसके बाद रेहड़ी धारकों ने चौगान में लोगों को खाद्य उत्पाद परोसना बंद कर दिया है। नप की वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी राखी कौशल ने बताया कि अब चौगान में कोई भी रेहड़ी धारक खाद्य उत्पाद लोगों को नहीं परोसेगा। जो भी इन आदेशों की अवहेलना करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 29, 2025, 16:29 IST
Chamba News: चौगान में चौमिन, मोमो और अन्य उत्पाद न परोसें रेहड़ी धारक #StreetVendorsShouldNotServeChowmein #MomoAndOtherProductsInTheChaugan. #SubahSamachar
