Kaithal News: सामान लेकर घर जा रहे युवक को लावारिस कुत्तों ने काटा

कलायत। नगर में आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या लोगों के लिए भारी परेशानी का कारण बन रही है। कुत्तों के कारण गली-मोहल्लों में बच्चों और बुजुर्गों के लिए बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। शनिवार सायं करीब सात बजे सामान लेकर घर जा रहे कलायत के सतपाल बैरागी को कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के पास आवारा कुत्तों ने हमला कर उसके पैर पर कई जगह काट लिया। सतपाल को नरेश वर्मा अपने बाइक पर बैठा कर तत्काल अस्पताल ले गया और इमरजेंसी में दाखिल करवा कर उसका उपचार करवाया। सतपाल कलायत गौशाला के लिए रिक्शा के माध्यम से घरों से आटा इकट्ठा कर अपने परिवार का पोषण कर रहा है। जानकारी के अनुसार पिछले एक माह में आवारा कुत्तों के काटने की कलायत में एक दर्जन से अधिक घटनाएं हो चुकी हैं। हालांकि कोई जानलेवा हादसा नहीं हुआ लेकिन दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है। लोगों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बावजूद भी कलायत नगर पालिका द्वारा शहर में आवारा कुत्तों की संख्या नियंत्रित करने के लिए नसबंदी अभियान अभी तक नहीं शुरू किया है। जिससे आवारा कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है। लोगों ने मांग की है कि नगर में आवारा कुत्तों के बधियाकरण का अभियान चलाया जाए और आवारा कुत्तों की वैक्सीनेशन की जाए ताकि लोगों का रैबीज जैसी बीमारी से बचाव हो सके। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 10, 2025, 06:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kaithal News: सामान लेकर घर जा रहे युवक को लावारिस कुत्तों ने काटा #StrayDogsBiteAYoungManWhoWasReturningHomeWithHisBelongings. #SubahSamachar