Stray Dog Life Imprisonment: कुत्तों पर सरकार का नया नियम, काटने पर जाएंगे जेल और हो सकती है उम्र कैद

New Rule For Stray Dog: समाज में सबकुछ सही तरीके से चल सके जिसके लिए नियम बनाए जाते हैं। एक व्यवस्था लागू होती है जो सभी कामों को ठीक ढंग से चलने में मदद करती है। वहीं, जो लोग इन नियमों का उल्लंघन करते हैं या गलत काम करते हैं। जैसे, चोरी, मर्डर आदि। ऐसे लोगों के लिए जेल का प्रावधान भी है। पुलिस ऐसे लोगों को पकड़ती है और कोर्ट उन्हें सजा देकर जेल भेज देता है। पर क्या आपने कभी ये सुना है कि किसी कुत्ते को जेल भेजा गया या भेजा जा सकता है शायद नहीं, लेकिन ऐसा अब होने जा रहा है कि आवारा कुत्तों को जेल भेजा जाएगा यानी इंसानों की तरह अब आवारा कुत्तों को भी जेल भेजा जाएगा। इसके लिए निकाय स्तर पर कुत्तों के व्यवहार की निगरानी की जाएगी। तो चलिए जानते हैं ये नया नियम क्या है और ये कहां लागू हुआ या होने जा रहा है। आप आगे इस नए नियम के बारे में जान सकते हैं

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 17, 2025, 11:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Stray Dog Life Imprisonment: कुत्तों पर सरकार का नया नियम, काटने पर जाएंगे जेल और हो सकती है उम्र कैद #Utility #National #SupremeCourtOfIndia #StrayDogIssueInIndia #StrayDogRuleInUp #SubahSamachar