Noida News: लावारिस मवेशी और टूटी सड़कें निवासियों के लिए बनीं परेशानी
- एसोटेक स्प्रिंगफील्ड सोसाइटी निवासियों ने कहा पानी के बिल से जुड़ी समस्या का नहीं हुआ समाधान माई सिटी रिपोर्टरग्रेटर नोएडा। लावारिस जानवर और टूटी सड़कें निवासियों की परेशानी का सबब बनी हुईं हैं। सोसाइटी के पास बिजली के पोल लंबे समय से टूट चुके हैं। उन्हें अब तक सही नहीं कराया गया है। प्रदूषण के कारण निवासियों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। रविवार को एसोटेक स्प्रिंगफील्ड सोसाइटी में आयोजित अमर उजाला संवाद में निवासियों ने इन सभी मुद्दों को उठाया। निवासियों ने कहा कि सोसाइटी के पास प्राधिकरण का पार्क है जहां सफाई तक नहीं होती है। पार्क में लावारिस मवेशी घूमते रहते हैं। बच्चों और बुजुर्गों को जाने में डर लगता है। उन्होंने प्राधिकरण से लावारिस जानवरों को शिफ्ट कराने की मांग की है। निवासियों ने बताया कि पार्क में बैठने के लिए बेंच नहीं है। पार्क में प्रवेश करते समय ही गंदगी का अंबार लगा रहता है। सोसाइटी के पास मकौड़ा गोलचक्कर के पास सड़क इतनी खराब है। वहां से निकलना ही आसान नहीं होता है। एटीएस गोलचक्कर के पास गलत कट के कारण ट्रैफिक जाम रहता है। कई निवासियों ने बताया कि उन्होंने दो बार वोट डाले,लेकिन अब एसआईआर के समय बताया जा रहा है कि उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है। प्रशासन उनकी मदद करें। उन्होंने कहा कि बीएलओ घर घर नहीं जा रहें। नालों की नहीं हो रही सफाई नालों की सफाई नहीं हो रही है। सीवर की लाइन खुली पड़ी हुई है। सीवर की निकासी की सुविधा भी बेहद खराब है। निवासियों ने बताया कि पार्क में हाईमास्ट लाइट लगनी चाहिए। सोसाइटी के पास पार्क में बुर्जुगों के लिए वॉक के लिए ट्रैक बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि सोसाइटी के बाहर सफाई भी नहीं हो रही है। प्राधिकरण के कार्यालय के पास की सोसाइटी के लोगों को इतनी परेशानी हो रही है तो अन्य सोसाइटियों का क्या हाल होगा। पार्क में लोगों ने जाना किया बंद लावारिस मवेशियों के कारण लोगों ने पार्क में जाना बंद कर दिया है। प्राधिकरण को समाधान करना चाहिए। - हरवीर सिंह आर्यपार्क में लगे पौधों की देखरेख करने वाला कोई नहीं है। प्राधिकरण को पानी की व्यवस्था करनी चाहिए। - आशा बत्रादो बार वोट डाला। एसआईआर के समय बताया जा रहे हैं कि वोटर लिस्ट में मेरा नाम ही नहीं है। -विनय सरदाना बिजली के पोल टूट चुके हैं। क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट बंद रहने से रात के समय अंधेरा बना रहता है। - नरेश कुमार गुप्तानालों की सफाई नहीं हो रही है। लोगों को काफी परेशानी होती है। बदबू भी बहुत आती है। - सचिन आर्याएटीएस गोलचक्कर के पास गलत कट के कारण जाम लगता है। इससे निजात दिलाई जानी चाहिए। - कविता कपूर
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 16, 2025, 15:13 IST
Noida News: लावारिस मवेशी और टूटी सड़कें निवासियों के लिए बनीं परेशानी #StrayCattleAndBrokenRoadsPoseProblemsForResidents #SubahSamachar
