Faridabad News: तिगांव बाजार में भूसे की ट्रॉलियों से लगता है जाम

लोगों को कई घंटों करना पड़ता है परेशानी का सामना संवाद न्यूज एजेंसी तिगांव। क्षेत्र के मुख्य बाजार में भूसे से लदी ट्रॉलियां जाम का प्रमुख कारण बन रही हैं। जानकारी के अनुसार, ये ट्रॉलियां आरटीओ के नियमों से कहीं अधिक बड़ी होती हैं, जिनकी लंबाई और चौड़ाई मानकों से लगभग दोगुनी बताई जा रही है। इसके चलते जब ये ट्रॉलियां बाजार से निकलती हैं तो सारा यातायात ठप हो जाता है और लोगों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ता है। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि कई बार इस समस्या को लेकर शिकायत की जा चुकी हैं लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।वर्जनबाजार में भूसे की ट्रॉलियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। नियमों का उल्लंघन करने वाले ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की जाएगी। लोगों से भी अपील है कि ऐसे वाहनों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें ताकि ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखी जा सके। - राजवीर सिंह, तिगांव थाना प्रभारी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 26, 2025, 19:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Faridabad News: तिगांव बाजार में भूसे की ट्रॉलियों से लगता है जाम #StrawTrolleysCauseTrafficJamsInTigaonMarket #SubahSamachar