Bihar News : प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो गुटों में रोड़ेबाजी, तनाव; पुलिस ने संभाला मोर्चा
अलीनगर थाना क्षेत्र के जयंतीपुर गांव में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे बजाने को लेकर दो गुटोंके बीच जमकर पत्थरबाजी हुई। इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही बेनीपुर एसडीपीओ (SDPO) सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और दोनों पक्षों को शांत कराने के प्रयास में जुट गया। घटना की पुष्टि करते हुए एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने बताया कि शुरुआत में दूसरी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद मामला बढ़ गया। वर्तमान में पूरे गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। जय श्री राम नारे की गूंज से आपत्ति बताया जा रहा है कि रविवार को सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान पहले बाइक को लेकर कहासुनी हुई। फिरडीजे बजाने को लेकर विवाद बढ़ गयाथा। स्थानीय लोगों का आरोप है कि डीजे पर 'जय श्री राम' के नारे बजने पर दूसरे पक्ष ने आपत्ति जताई थी। उस समय मामला शांत कराकर डीजे वापस भेज दिया गया था, लेकिन सोमवार शाम को विवाद फिर भड़क गया और एक पक्ष की ओर से भारी पथराव किया गया। सड़क पर चारों ओर ईंट-पत्थरों के टुकड़े बिखरे हुए हैं और कई दुकानों को भी क्षति पहुंचाई गई है। कैसे हालत यहां तक पहुंची स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अलीनगर, बहेड़ा, सकतपुर और बिरौल थाने की पुलिस के साथ बेनीपुर एसडीपीओ घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं। एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने कहा, "शुरुआती विवाद बाइक को लेकर था, जिसने बाद में हिंसक मोड़ ले लिया और शाम को दोनों ओर से पत्थरबाजी हुई। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।"
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 26, 2026, 22:25 IST
Bihar News : प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो गुटों में रोड़ेबाजी, तनाव; पुलिस ने संभाला मोर्चा #CityStates #Darbhanga #BiharnewsDarbhangaNewsPathharbajiNews #SubahSamachar
