UP: देवबंद में वंदेभारत एक्सप्रेस पर पथराव, कोच का शीशा क्षतिग्रस्त, यात्रियों में अफरा-तफरी

देवबंद में सहारनपुर से दिल्ली जा रही वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन पर रविवार सुबह देवबंद क्षेत्र में शरारती तत्वों ने पथराव कर दिया। यह घटना भायला रेलवे फाटक के समीप हुई, जब ट्रेन वहां से गुजर रही थी। कोच सी-1 का शीशा टूटा ट्रेन संख्या 22498 करीब सुबह दस बजे देवबंद के पास पहुंची थी। इसी दौरान पत्थर कोच संख्या सी-1 पर आकर लगा, जिससे सीट नंबर 41 और 42 की ओर लगा शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। राहत की बात यह रही कि उस समय सीटों पर कोई यात्री मौजूद नहीं था। यात्रियों में मची अफरा-तफरी अचानक पत्थर लगने से ट्रेन में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि किसी को चोट नहीं आई। देवबंद स्टेशन पहुंचने पर रेलवे पुलिस और खुफिया विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और यात्रियों से जानकारी ली।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 19, 2026, 09:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: देवबंद में वंदेभारत एक्सप्रेस पर पथराव, कोच का शीशा क्षतिग्रस्त, यात्रियों में अफरा-तफरी #CityStates #Saharanpur #देवबंदखबर #वंदेभारतएक्सप्रेस #ट्रेनपरपथराव #रे #SubahSamachar