Burhanpur News : गणेश प्रतिमा विसर्जन चल समारोह में पथराव, पुलिस ने संभाला मोर्चा, 7 लोगों को लिया हिरासत में
मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर ग्राम बिरोदा में रविवार देर रात गणेश प्रतिमा विसर्जन के चल समारोह के दौरान पथराव हो गया। घटना उस समय हुई जब प्रतिमा ग्राम पंचायत कार्यालय से निकलकर पठानवाड़ी मोहल्ले के पास से गुजर रही थी। ग्रामीणों के अनुसार, प्रतिमा के साथ चल रहे जुलूस में अचानक किसी ने पत्थर फेंक दिए, जिससे भगदड़ की स्थिति बन गई। इस दौरान वहां पुलिस बल तैनात था, लेकिन घटना अचानक होने से कोई समझ नहीं पाया। पथराव में घायल तीन लोग आकाश रविंद्र, प्रकाश हरिभाऊ और विजय जगन्नाथको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंचे अधिकारी, गांव में पुलिस बल तैनात घटना की जानकारी मिलते ही अपर कलेक्टर वीरसिंह चौहान, एएसपी अंतरसिंह कनेश सहित जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। एहतियातन गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। लोगों को घरों से बाहर निकलने से मना किया गया।आवागमन पर भी रोक लगा दी गई। घटना के बाद देर रात 2 बजे बुरहानपुर विधायक अर्चना चिटनीस भी बिरोदा पहुंचीं।दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। वहीं, कई हिंदू संगठनों के सदस्य लालबाग थाने पहुंचे और पथराव करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पर्वों पर विवाद की पृष्ठभूमि ग्राम बिरोदा में पिछले दो सालसे पर्व-त्योहारों के दौरान दो समुदायों में विवाद की स्थिति बनती रही है। इसी वजह से इस बार पहले से ही पुलिस बल की तैनाती की गई थी। बताया जा रहा है कि विसर्जन के दौरान साउंड पर हनुमान चालीसा चल रही थी, तभी पथराव शुरू हुआ और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। ये भी पढ़ें-MP Weather Today: मध्य प्रदेश में आज भी भारी बारिश राहत, कल से एक बार फिर शुरू होगा तेज बारिश का दौर 7 लोग हिरासत में, CCTV फुटेज जब्त बुरहानपुर एसपी आशुतोष बागरी ने बताया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। अब तक सात लोगों को हिरासत में लिया गया है। घटना के दौरान का CCTV फुटेज पुलिस ने जब्त कर लिया है और DVR की जांच जारी है। फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही एफआईआर भी दर्ज की जा रही है। ये भी पढ़ें-मध्य प्रदेश में खाद पर खटपट: 3.5 लाख टन यूरिया की कमी, सामने आई असली वजह; जानें कब दूर होगी किल्लत
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 08, 2025, 07:49 IST
Burhanpur News : गणेश प्रतिमा विसर्जन चल समारोह में पथराव, पुलिस ने संभाला मोर्चा, 7 लोगों को लिया हिरासत में #CityStates #Crime #Burhanpur #MadhyaPradesh #MpNews #BurhanpurNews #MadhyaPradeshNews #BurhanpurDistrictHeadquarters #GaneshIdolImmersion #StonePeltingDuringGaneshIdolImmersion #SubahSamachar