Delhi News: मालिक की दुकान से चुराए 8 लाख रुपये, महंगे फोन और कपड़े खरीदे

आरोपी गिरफ्तार, इलाज के लिए मालिक ने रुपये देने से कर दिया था मनाअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। कार एसेसरीज की दुकान पर काम करने वाले एक कर्मचारी ने अपना इलाज करवाने के लिए मालिक के आठ लाख रुपये चोरी कर लिए। बाद में वह फरार हो गया। दरअसल कर्मचारी गौरव सोनी (24) को ब्रेन ट्यूमर हो गया था। उसने मालिक से इलाज के लिए रुपये मांगे तो मालिक ने मना कर दिया। इस पर आरोपी ने अलमारी की डुप्लीकेट चाबी बनवाकर वारदात को अंजाम दे दिया। पैसे चोरी करने के बाद आरोपी ने डेढ़ लाख का आईफोन-16 और एक दूसरा फोन खरीदने के अलावा महंगे कपड़े भी खरीदे, लेकिन पुलिस ने आरोपी को कानपुर स्थित यशोदा नगर स्थित उसे घर से दबोच लिया। आरोपी के पास से कैश और दोनों फोन बरामद हो गए।मध्य जिला पुलिस उपायुक्त निधिन वाल्सन ने बताया कि 21 जुलाई को करोल बाग इलाके में कार एसेसरीज के कारोबारी ने दुकान से आठ लाख रुपये चोरी होने की शिकायत दी। पीड़ित ने अपने कर्मचारी पर शक जाहिर किया। स्थानीय पुलिस के अलावा एंटी नारकोटिक्स सेल में तैनात एसआई पंकज व अन्य की टीम ने पड़ताल शुरू की।टीम ने टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर गोरखपुर के अलावा कानपुर में छापे मारे। काफी प्रयासों के बाद टीम ने आरोपी को कानपुर के यशोदा नगर से दबोच लिया। उसके पास साढ़े 5 लाख रुपये और चोरी की रकम से खरीदे गए दो फोन व अन्य सामान बरामद हो गया।आरोपी ने बताया कि उसकी सैलरी 12 हजार रुपये थी। उसकी बीमारी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही थी। इलाज के लिए वह मालिक से पैसे मांग रहा था लेकिन मालिक उसे मना कर रहा था इसलिए उसने मालिक की अलमारी की डुप्लीकेट चाबी बनवाकर वारदात को अंजाम दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 31, 2025, 21:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi News: मालिक की दुकान से चुराए 8 लाख रुपये, महंगे फोन और कपड़े खरीदे #Stole8LakhRupeesFromOwner'sShop #BoughtExpensivePhonesAndClothes #SubahSamachar