मैनपुरी: कार से तस्करी कर ले जाए जा रहे 197 कछुए बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार; पूछताछ जारी

मैनपुरी में एसटीएफ और वन विभाग की टीम ने मंगलवार रात दो कछुआ तस्कर गिरफ्तार किए। मौके पर कार से 197 कछुआ बरामद हुए। डीएफओ संजय मल्ल ने बताया कि 11 नवंबर को किशनी क्षेत्र में इटावा बॉर्डर पर कछुआ तस्करी की सूचना मिली थी। सूचना पर एसटीएफ और वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक कार से 197 सौंदर्यीय प्रजाति के कछुआ बरामद किए। दो दो तस्कर पकड़े गए। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि कछुआ को तस्करी कर उद्यम सिंह नगर उत्तराखंड ले जा रहे थे। उत्तराखंड में कछुआ किसी को सौंपने वाले थे। तस्करों से अभी पूछताछ की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 12, 2025, 14:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




मैनपुरी: कार से तस्करी कर ले जाए जा रहे 197 कछुए बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार; पूछताछ जारी #CityStates #Mainpuri #Agra #Manpuri #Stf #ForestDepartment #TurtleSmugglers #Car #197Turtles #Kishni #मैनपुरी #एसटीएफ #वनविभाग #SubahSamachar