UP: बहन को ही कर दिया बदनाम...सौतेले भाई ने की घिनौनी हरकत, मां को भी न आई शर्म
आगरा के थाना छत्ता क्षेत्र की निवासी 24 वर्षीय युवती से रंजिश रख उसके सौतेले भाई ने फर्जी इंस्टाग्राम और फेसबुक आईडी बनाकर बदनाम करने की नीयत से आपत्तिजनक बातें लिख कर फोटो पोस्ट कर दिए। पीड़िता का नंबर भी फोटो के साथ पोस्ट कर दिया। अंजान नंबरों से लोग कॉल कर उल्टी सीधी बातें करने लगे। पोस्ट की जानकारी होने पर परेशान पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की। आरोप लगाया कि मां की बचपन मेें मौत होने के बाद पिता ने दूसरी शादी कर ली और अलग रहने लगे। नानी ने उनका पालन पोषण किया। सौतेला भाई उससे रंजिश मानता है। बदनाम करने के लिए उसने यह कृत्य किया है। इंस्पेक्टर छत्ता ने बताया कि आरोपी सौतेले भाई और सौतेली मां पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शरू कर दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 09:53 IST
UP: बहन को ही कर दिया बदनाम...सौतेले भाई ने की घिनौनी हरकत, मां को भी न आई शर्म #CityStates #Agra #UttarPradesh #AgraCybercrime #FakeInstagramFacebook #DefamationCase #StepbrotherAccused #FirRegistered #आगराछत्ताथाना #फर्जीइंस्टाग्राम-फेसबुक #सौतेलाभाई #बदनामकरनेकाआरोप #साइबरक्राइम #SubahSamachar
