Faridabad News: मोहना फ्लाईओवर का स्टील गर्डर कार्य पूरा, जल्द खुलेगी दोनों लेन
फरीदाबाद से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक मिलेगी सुगम कनेक्टिविटीसंवाद न्यूज एजेंसीछांयसा। फरीदाबाद जिले के मोहना गांव के पास केजीपी एक्सप्रेसवे पर जेवर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के लिए बन रहे फ्लाईओवर का स्टील गर्डर लगाने का कार्य पूरा हो गया है। यह फ्लाईओवर दोनों एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाले प्रमुख इंटरचेंज का हिस्सा है, जिससे फरीदाबाद से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक सुगम कनेक्टिविटी मिलेगी।ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे फरीदाबाद के करीब 12 गांवों से होकर उत्तर प्रदेश सीमा तक जाएगा। मोहना के पास यह मार्ग केजीपी एक्सप्रेसवे को पार करता है, जहां यातायात सुरक्षा के लिए इंटरचेंज और फ्लाईओवर बनाया जा रहा है।वर्तमान में केजीपी एक्सप्रेसवे की एक लेन से ही यातायात संचालित है। दूसरी लेन पर मरम्मत का कार्य जारी है, जो पूरा होने के बाद दोनों लेन खोल दी जाएंगी।स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माण कार्य के कारण भारी वाहनों की गति सीमित कर दी गई थी, जिससे असुविधा हुई, पर अब फ्लाईओवर कार्य पूरा होने से यातायात सामान्य होने की उम्मीद है।यह परियोजना जेवर एयरपोर्ट को फरीदाबाद, पलवल और दक्षिणी एनसीआर से सीधे जोड़ेगी, जिससे क्षेत्र के औद्योगिक और आर्थिक विकास को गति मिलेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 22, 2025, 17:43 IST
Faridabad News: मोहना फ्लाईओवर का स्टील गर्डर कार्य पूरा, जल्द खुलेगी दोनों लेन #SteelGirderWorkOfMohanaFlyoverCompleted #BothLanesToOpenSoon #SubahSamachar