Sirmour News: अदालत में आज सौंपी जाएगी मुआवजा राशि की स्टेट्स रिपोर्ट

ददाहू (सिरमौर)। रेणुकाजी बांध प्रबंधन की ओर से जमा करवाई गई मुआवजा राशि की स्टेट्स रिपोर्ट शुक्रवार को अदालत में सौंपी जाएगी। जिला एवं सत्र न्यायाधीश सिरमौर की अदालत ने बीती दो दिसंबर को मौजा दीद बगड़ के विस्थापितों के पक्ष में फैसला सुनाते हुए रेणुकाजी बांध प्रबंधन को दो जनवरी तक यह राशि जमा करने के आदेश दिए थे। साथ ही राशि जमा न करने की एवज में बांध प्रबंधन की तमाम संपत्ति को अटैच करने के भी आदेश सुनाए थे, लेकिन अगली सुनवाई से पहले ही बांध प्रबंधन ने संबंधित मौजे के भू-मालिकों की मुआवजा राशि का 53.18 करोड़ रुपये अदालत में जमा करवा दिया था। इसकी स्टेट्स रिपोर्ट अदालत में पेश करने के लिए 20 जनवरी का समय दिया गया है।जिला अदालत में शुक्रवार को ये स्टेट्स रिपोर्ट जिला नाजिर की ओर से सौंपी जानी है। विस्थापितों की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता एमपी कंवर ने बताया कि 53.18 करोड़ की राशि अदालत में जमा हो गई है। 20 जनवरी को केवल राशि के जमा होने को लेकर स्पष्टीकरण दिया जाना है। मौजा दीद बगड़ से संबंधित विस्थापितों की तमाम मुआवजा राशि को अदालत में जमा करवाया जा चुका है। विस्थापितों को जल्द इसका भुगतान किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2023, 00:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Court proceeding



Sirmour News: अदालत में आज सौंपी जाएगी मुआवजा राशि की स्टेट्स रिपोर्ट #CourtProceeding #SubahSamachar