EV Chargers: Statiq चार प्रमुख हाइवे प्रोजेक्ट में 253 ईवी चार्जर्स की करेगी सप्लाई, REIL का मिला कॉन्ट्रैक्ट

इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग नेटवर्क कंपनी Statiq (स्टेटिक) ने हाल ही में Rajasthan Electronics Instruments Ltd. (REIL), राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंट्स लिमिटेड (आरईआईएल) का कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है। इस कॉन्ट्रैक्ट में स्टेटिक आगरा-लखनऊ, मेरठ-गंगोत्री, चेन्नई-बेल्लारी, और मंगलदाई-वाकरो को जोड़ने वाली 4 प्रमुख हाइवे प्रोजेक्ट के लिए लगभग 253 फास्ट चार्जर्स प्रदान करेगी। कंपनी के पास पहले से ही जयपुर, ब्यावर, जैसलमेर, उदयपुर और जोधपुर में कई चार्जर चल रहे हैं। इस कॉन्ट्रैक्ट को पाने से इन एक्सप्रेसवे पर स्टेटिक चार्जर्स और भी ज्यादा स्थापित हो जाएंगे। कंपनी का कहना है कि इन चार्जर की मदद से स्टेटिक इन हाइवे पर एक किफायती, सुलभ और विश्वसनीय 4-व्हीलर चार्जिंग नेटवर्क स्थापित करके इलेक्ट्रिक वाहन चलाने वालों को सहूलियत प्रदान करेगा। स्टेटिक जिन चार्जर को प्रदान करेगा, अगले 3 सालों के लिए उनकी ओवरऑल क्वालिटी और मेंटेनेंस को बनाए रखने का काम भी संभालेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2023, 19:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




EV Chargers: Statiq चार प्रमुख हाइवे प्रोजेक्ट में 253 ईवी चार्जर्स की करेगी सप्लाई, REIL का मिला कॉन्ट्रैक्ट #Automobiles #National #EvCharging #ElectricVehicles #Statiq #SubahSamachar