Jammu News: लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए राज्य का दर्जा जरूरी

मोहन लाल कैथ अपने समर्थकों के साथ नेकां में शामिल हुए संवाद न्यूज एजेंसीदोमाना। उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली सरकार जम्मू-कश्मीर में विकास के एक नए युग की शुरुआत कर रही है। यह बात रविवार को मढ में आयोजित कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने कही। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वादा किए गए राज्य के दर्जे की जल्द बहाली से जम्मू-कश्मीर के लोगों की प्रभावी सेवा करने के लिए लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार के चल रहे प्रयासों में काफी वृद्धि होगी। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सेवानिवृत्त एसएसपी मोहन लाल कैथ का नेशनल कॉन्फ्रेंस में गर्मजोशी से स्वागत किया।डॉ. फारूक ने जम्मू-कश्मीर में जेकेएनसी को मिल रहे व्यापक समर्थन को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि हाल के चुनावों ने इस तथ्य को और पुख्ता किया है। जो विभिन्न पृष्ठभूमि के लोगों के साथ पार्टी के मजबूत संबंधों को दर्शाता है। डॉ. अब्दुल्ला ने नई दिल्ली को राज्य का दर्जा बहाल करने की अपनी प्रतिबद्धता की भी याद दिलाई। उन्होंने कहा कि उमर के नेतृत्व वाली सरकार पहले से ही लोगों को प्रशासनिक राहत प्रदान करने में महत्वपूर्ण प्रगति कर रही है। हालांकि, उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर की विविध आबादी की प्रभावी रूप से सेवा करने के लिए नव निर्वाचित लोकतांत्रिक सरकार के लिए राज्य का दर्जा बहाल करना महत्वपूर्ण है। उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने कैथ के पार्टी में शामिल होने के फैसले पर अपनी खुशी जाहिर की। दोनों नेताओं ने इस बात पर सहमति जताई कि कैथ के पार्टी में शामिल होने से जमीनी स्तर पर पार्टी की मौजूदगी और मजबूत होगी। उल्लेखनीय उपस्थित लोगों में अतिरिक्त महासचिव अजय कुमार सदोत्रा, प्रांतीय अध्यक्ष रतन लाल गुप्ता, विधायक अल्ताफ अहमद वानी, सज्जाद शाहीन, एजाज जान सहित पार्टी नेता शामिल थे। इस मौके पर नेशनल कान्फ्रेंस में पूर्व सरपंच हरजीत सिंह, पूजा देवी, पंच राजिंदर सिंह, राजेश शर्मा, लाजू राम, अनु राधा, सुशीला देवी, सुभाष चंद्र, राकेश भारद्वाज, विशन, अजय मन्हास सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए। मोहन लाल कैथ ने कहा कि वह नेशनल कांफ्रेंस के 24 घंटे तैयार है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 21, 2025, 02:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jammu News: लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए राज्य का दर्जा जरूरी #StateStatusIsNecessaryToSolveTheProblemsOfThePeople #SubahSamachar