Panchkula News: महाराजा अग्रसेन जयंती का राज्यस्तरीय समारोह आज, लगेगा महा रक्तदान शिविर

पंचकूला। महाराजा अग्रसेन जयंती पर सोमवार को राज्य सरकार द्वारा राज्यस्तरीय समारोह मनाया जाएगा। कन्वीनर अमित जिंदल ने बताया कि समारोह सेक्टर-5 के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में होगा। इसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर ज्ञानचंद गुप्ता, पूर्व मंत्री असीम गोयल, मेयर कुलभूषण गोयल, और जिला भाजपा के अध्यक्ष अजय मित्तल और रामप्रताप गुप्ता मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश के अग्रवाल समाज के प्रतिनिधि इस राज्यस्तरीय समारोह में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। जिंदल ने बताया कि सोमवार को सुबह 8:30 बजे से इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में महा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 1100 रक्त यूनिट एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है। इस अवसर पर शोभायात्रा, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, समाज सेवा कार्यक्रम और संगोष्ठियों का आयोजन भी होगा। प्रदेश स्तरीय कमेटी का गठन महोत्सव को भव्य रूप से मनाने के लिए कैबिनेट मंत्री विपिन गोयल की अध्यक्षता में प्रदेशस्तरीय समन्वय कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी में घनश्याम दास सर्राफ, पूर्व कैबिनेट मंत्री सावित्री जिंदल, सांसद नवीन जिंदल, सुभाष चंद्र, गोपाल शरण गर्ग, सुरेश गर्ग, डाॅ. अर्चना गुप्ता, कुलभूषण गोयल, रेनू बाला, राजीव जैन, मनमोहन सिंह, अजय बंसल, इंद्रा गुप्ता, पूर्व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, दीपक मंगला, बाल कृष्ण अग्रवाल, राम निवास गर्ग, कविता जैन, दीपक गुप्ता, रितेश गोयल, विपिन गोयल, अशोक मित्तल, दुर्गा दत्त गोयल, मनोज गोयल, तरुण जैन, और शिव कुमार जैन शामिल हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 22, 2025, 02:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panchkula News: महाराजा अग्रसेन जयंती का राज्यस्तरीय समारोह आज, लगेगा महा रक्तदान शिविर #StateLevelCelebrationOfMaharajaAgrasenJayantiToday #MegaBloodDonationCampToBeOrganised #SubahSamachar