पेंशनरों के लंबित वित्तीय लाभ प्रदान करे प्रदेश सरकार : एसोसिएशन
पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन खंड इकाई नगरोटा बगवां की हुई बैठकसंवाद न्यूज एजेंसीनगरोटा बगवां (कांगड़ा)। पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश खंड इकाई नगरोटा बगवां (शहरी एवं ग्रामीण ) की मासिक बैठक खंड अध्यक्ष ईश्वर दास चौधरी और अरिन चौधरी की अध्यक्षता में हरिकरण महादेव मंदिर 53 मील में हुई। बैठक में लगभग 60 सदस्यों ने भाग लिया। बैठक को ईश्वर चौधरी, अरिन चौधरी, जग्गो राम, जीत सिंह, बिहारी लाल, सतीश धीमान, हरभजन सिंह, सुभाष चौधरी, सरूप चौधरी, शेर सिंह और मिलखी राम ने संबोधित किया। बैठक में पेंशनरों के देय वित्तीय लाभों पर विस्तार से चर्चा की गई। सरकार से मांग की गई कि डीए की सभी लंबित 13 प्रतिशत किस्तें जारी की जाएं तथा डीए का देय एरियर भी दिया जाए। सरकार से यह भी मांग की गई कि 1 जनवरी 2016 से 31 जनवरी 2022 के बीच सेवानिवृत्त कर्मचारियों के सभी वित्तीय लाभ जैसे कम्युटेशन, ग्रेचुएटी, लीव इन कैशमेंट जारी की जाएं। मेडिकल बिलों के भुगतान के लिए बजट का प्रावधान किया जाए और पे मैट्रिक्स मामले महालेखाकार कार्यालय से जल्द हल करवाए जाएं। सुरेश ठाकुर को संयुक्त संघर्ष समिति का सर्वसम्मति से प्रदेशाध्यक्ष चुने जाने पर पूरे हाउस ने हर्ष व्यक्त किया और बधाई दी गई। प्रेस सचिव सुभाष चंद ने बताया कि बैठक में सदस्यता अभियान को अगले महीने से तेज करने का निर्णय लिया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 07, 2025, 17:40 IST
पेंशनरों के लंबित वित्तीय लाभ प्रदान करे प्रदेश सरकार : एसोसिएशन #StateGovernmentShouldProvidePendingFinancialBenefitsToPensioners:Association #SubahSamachar