Delhi NCR News: प्रदेश कांग्रेस ने भाजपा और चुनाव आयोग पर साधा निशाना

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने सोमवार को प्रदेश कार्यालय में चलाया राहुग गांधी का वीडियोनई दिल्ली। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने सोमवार को प्रदेश कार्यालय में एलईडी स्क्रीन पर लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी की ओर से पेश किया गया वोट चोरी का वीडियो प्रदर्शित किया। इस मौके पर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने भाजपा और चुनाव आयोग पर लोकतंत्र व संविधान पर हमला करने का आरोप लगाया।वीडियो प्रदर्शन से पहले कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन अनिल भारद्वाज ने कहा कि जहां मोदी मन की बात करते हैं, वहीं राहुल गांधी जन की बात करते हैं। उन्होंने इसे देश के लोकतांत्रिक मूल्यों पर गंभीर प्रहार बताते हुए कहा कि वोट चोरी की साजिश से पूरा देश प्रभावित है। वहीं, प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे भाजपा और चुनाव आयोग के इस कथित षड्यंत्र को जनता के बीच उजागर करें और राहुल गांधी के अभियान से जुड़कर डिजिटल मतदाता सूची की मांग को मजबूत करें। उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव आयोग के सहयोग से सत्ता पर काबिज हो रही है और जनता की वास्तविक पसंद को कुचल रही है।यादव ने कहा कि यह सिर्फ कांग्रेस का मुद्दा नहीं बल्कि देश के हर नागरिक से जुड़ा सवाल है। हमें संगठित होकर जमीनी स्तर से लेकर सोशल मीडिया तक इस साजिश को उजागर करना होगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि दिल्ली के प्रत्येक कार्यकर्ता को अब संगठन की मजबूती दिखाने का समय है और हर कार्यक्रम में एकजुट होकर लड़ाई लड़नी होगी। कार्यक्रम में पूर्व सांसद कृष्णा तीरथ, पूर्व मंत्री डॉ. नरेंद्र नाथ, मंगतराम सिंघल, किरण वालिया, जतिन शर्मा, सिद्धार्थ राव, आदेश भारद्वाज, हर्ष चौधरी, सीपी मित्तल, जगजीवन शर्मा, डॉ. पीके मिश्रा, जितेंद्र कुमार कोचर, मोहम्मद उस्मान, लक्ष्मण रावत, आभा चौधरी, राजकुमार जैन, रमेश सब्बरवाल, मिर्जा जावेद अली और संजय नीरज सहित कई नेता मौजूद थे। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 11, 2025, 21:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi NCR News: प्रदेश कांग्रेस ने भाजपा और चुनाव आयोग पर साधा निशाना #StateCongressTargetedBJPAndElectionCommission #SubahSamachar