Bareilly News: पिछड़ रहे अकादमिक कैलेंडर को रफ्तार देने के लिए सम सेमेस्टर जल्द शुरू कराएं

रुहेलखंड विश्वविद्यालय की ओर से सभी विभागों के साथ ही संबद्ध महाविद्यालयों को दिए गए निर्देश बरेली। रुहेलखंड विश्वविद्यालय में विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं के बाद सम सेमेस्टर को जल्द शुरू कराने की जिम्मेदारी कॉलेजों को दे दी गई है। समय से कक्षाएं शुरू कराने के लिए नोटिस दिया गया है। पिछड़ रहे अकादमिक कैलेंडर को रफ्तार देने के लिए यह कवायद की जा रही है। रुविवि उच्च शिक्षा के अकादमिक कैंलेंडर से एक माह से भी अधिक पीछे चल रहा है। इसे समय पर पूरा करने का दबाव सभी पर है, इसलिए रुविवि की ओर से महाविद्यालयों को नोटिस जारी कर कहा गया है कि परीक्षाएं समाप्त होते ही अगले दिन से सम सेमेस्टर की कक्षाएं आयोजित करें। आवश्यकता पड़ने पर यदि प्रतिपूरक कक्षाएं लगानी पड़े तो वह भी लगाएं, लेकिन इस बार अकादमिक कैलेंडर के समय अनुसार ही पढ़ाई पूरी करानी होगी। मीडिया प्रभारी डॉ. अमित सिंह के अनुसार विवि के सभी विभागों के साथ ही संबद्ध महाविद्यालयों को ये निर्देश दिए गए हैं। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 19, 2026, 06:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: पिछड़ रहे अकादमिक कैलेंडर को रफ्तार देने के लिए सम सेमेस्टर जल्द शुरू कराएं #StartEvenSemestersEarlyToSpeedUpTheLaggingAcademicCalendar. #SubahSamachar