Starlink: भारत में 8,600 रुपए/माह में पेश हुए इंटरनेट प्लान थे 'कन्फिगरेशन ग्लिच', स्टारलिंक ने साफ की स्थिति

एलन मस्क की सैटेलाइट इंटरनेट कंपनी स्टारलिंक को जुलाई में भारत में काम करने की 5 साल की मंजूरी मिली थी। जिसके बाद सोमवार, 8 दिसंबर को स्टारलिंक की आधिकारिक वेबसाइट पर स्टारलिंक की रेजिडेंशियल प्लान की कीमतें उजागर हुई थीं। इसके प्लान की कीमत 8,600 रुपए प्रति महीने रखी गई थी। जबकि एक बार खरीदने वाले हार्डवेयर की कीमत 34,000 रुपए थी। कंपनी इसमें अनलिमिटेड डाटा, 99.9% अपटाइम, आसान सेटअप और 30 दिन का ट्रायल दे रही थी। लेकिन अब जानकारी सामने आई है कि ये आधिकारिक वेबसाइट पर सामने आई कीमतें एक 'कन्फिगरेशन ग्लिच' था। कंपनी ने अभी कीमतों का एलान नहीं किया है। कंपनी की वाइस प्रेसिडेंट लॉरेन ड्रेयर के मुताबिक ये कीमतें तकनीकी गड़बड़ी का नतीजा थीं। यह बात उन्होंने 9 दिसंबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर बताई। ड्रेयर ने अपने पोस्ट में लिखा कि स्टारलिंक इंडिया की वेबसाइट अभी लाइव नहीं है। और भारत के ग्राहकों के लिए किसी भी कीमत की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। उन्होंने यह भी साफ किया कि कंपनी अभी भारत में किसी का ऑर्डर स्वीकार नहीं कर रही है। जो कीमतें गलती से दिखाई दे रही थीं। उनमें बताया गया था कि हाउसहोल्ड प्लान 8,600 रुपए प्रति महीने और हार्डवेयर किट (सैटेलाइट डिश + राउटर + बाकी उपकरण) 34,000 रुपए प्रति महीने होगी। ये सारे रेट एक डमी वेबसाइट पेज पर दिखाए गए थे। इसके साथ ही नए ग्राहकों के लिए 30 दिन का ट्रायल और अनलिमिटेड डाटा भी लिखा था। स्टारलिंक के अनुसार, उसकी सेवा मौसमरोधी होती है और 99.9% अपटाइम देती है। यानी मौसम कैसा भी हो, इंटरनेट लगभग हमेशा चलता रहता है। प्लग-एंड-प्ले फीचर की वजह से बस हार्डवेयर लगाते ही इंटरनेट शुरू हो जाता है, किसी खास सेटअप की जरूरत नहीं पड़ती। लॉरेन ड्रेयर ने अपने पोस्ट में लिखा, "हम भारत के लोगों को स्टारलिंक की हाई-स्पीड इंटरनेट सेवा देने के लिए बेहद उत्साहित हैं। हमारी टीमें अंतिम सरकारी मंजूरी पाने में लगी हैं, ताकि सेवा और वेबसाइट जल्द शुरू की जा सके"।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 09, 2025, 11:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Starlink: भारत में 8,600 रुपए/माह में पेश हुए इंटरनेट प्लान थे 'कन्फिगरेशन ग्लिच', स्टारलिंक ने साफ की स्थिति #TechDiary #National #Starlink #ElonMusk #IndiaTech #SatelliteInternet #InternetPlans #StarlinkIndia #TechNews #BroadbandIndia #Spacex #Telecom #SubahSamachar