Bharat Jodo Yatra: रात्रि ठहराव स्थल पर मची भगदड़, पुलिस-प्रशासन के फूले हाथ-पांव

सनौली खुर्द के पास बनाए गए स्वागत द्वार से जैसे ही राहुल बिना रुके निकले तो वहां खड़े लोगों का उत्साह ठंडा हो गया। यात्रा में शामिल अन्य गाड़ियों के यहां से करीब 500 मीटर दूरी पर रात्रि ठहराव स्थल पर जाने से राहुल के वहां पहुंचने की अफवाह फैल गई। इसके बाद राहुल को देखने के लिए लोग उनके शामियाने की ओर दौड़े। यहां हजारों की भीड़ देखकर पुलिस प्रशासन के हाथ-पैर फूल गए। देखते ही देखते हजारों लोग रात्रि ठहराव स्थल के गेट तक जा पहुंचे। जब पुलिस से भीड़ नियंत्रित नहीं हुई तो सीआरपीएफ ने मोर्चा संभाला। कुछ जवानों के हाथों में लाठियां देख भगदड़ मच गई। पुलिस प्रशासन की छोटी सी लापरवाही बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकती थी। घटनाक्रम में पुलिस की सुरक्षा प्रणाली पर भी सवालिया निशान लगा। हालांकि पुलिस ने आम लोगों के साथ अच्छा बर्ताव किया। किसी को हानि नहीं पहुंचाई और न लाठीचार्ज की नौबत आने दी। पुलिसकर्मी रात्रि ठहराव वाली जगह से सटे बाईपास के ऊपर से लेकर चारों ओर फैल गए। सभी लोगों को मौके से पीछे हटाया जा रहा था। तभी स्थानीय नेता भी वहां पहुंच गए। उन्होंने लोगों को बताया कि राहुल गांधी यहां नहीं हैं। वे दिल्ली गए हैं और अब सुबह यात्रा में शामिल होंगे। राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होने वाले 60 कंटेनर इसी रात्रि ठहराव वाली जगह पर रखवाए गए हैं। इनमें राहुल गांधी के साथ आए 125 भारत यात्री भी हैं। दूसरी ओर पूरे प्रकरण पर सुरक्षा बलों ने चुप्पी साध ली है। आगे आगे राहुल, पीछे गाड़ियों का काफिला राहुल गांधी जब हरियाणा में प्रवेश करने के बाद पैदल-पैदल आगे चल रहे थे और उनके पीछे उनकी गाड़ियों का काफिला था। उनके साथ सैकड़ों लोग हाथ में तिरंगा लिए चल रहे थे। उनकी सुरक्षा का डी-चक्र बेहद सख्त था। एनएसजी कमांडो के साथ सीआरपीएफ के जवान उनके सुरक्षा का चाक चौबंद किए हुए थे। इनके अलावा उनकी सुरक्षा के लिए एक विशेष काली रंग की ड्रेस में उनके प्राइवेट अंगरक्षक भी मौजूद थे। लोग उनके और कांग्रेस के नारे लगाकर उनकी हौसलाअफजाई कर रहे थे। इस बार फिर सफेट टी-शर्ट में ही दिखे राहुल खास बात ये रही कि शामली से लेकर यूपी बॉर्डर की ओर चलने वाली यात्रा में राहुल गांधी सफेद टी-शर्ट में ही दिखाई दिए। शाम होते-होते जब वे बॉर्डर पार करके वे हरियाणा में सनौली की ओर पहुंचे, उस समय तापमान 10 डिग्री के आसपास पहुंच गया था लेकिन उस समय भी राहुल टी-शर्ट में दिखे। राहुल के साथ कबड्डी का मैच देखेंगे मुक्केबाज विजेंद्र पेशेवर मुक्केबाज विजेंद्र सिंह शनिवार को भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने पानीपत पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि यात्रा में शामिल होने के साथ वे राहुल गांधी के साथ घरौंडा के कंबोपुरा गांव में हरियाणा और पंजाब के खिलाड़ियों के बीच होने वाला कबड्डी का मैच भी देखेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 05, 2023, 23:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bharat Jodo Yatra: रात्रि ठहराव स्थल पर मची भगदड़, पुलिस-प्रशासन के फूले हाथ-पांव #CityStates #Chandigarh #Haryana #Panipat #HaryanaNews #HaryanaLatestNews #HaryanaCongress #BharatJodoYatra #BharatJodoYatraNews #BharatJodoYatraUpdate #SubahSamachar