SSC MTS 2025 Correction Window: आवेदन पत्र में हो गई है गलती? आज से करें एमटीएस फॉर्म में सुधार, जानें तरीका

SSC MTS 2025 Correction Window: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) आज से SSC MTS 2025 के लिए करेक्शन विंडो खोलेगा। जिन उम्मीदवारों ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) परीक्षा 2025 के लिए आवेदन किया है और अपने फॉर्म में किसी भी प्रकार की गलती को सुधारना चाहते हैं, वे इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। करेक्शन विंडो आज, 4 अगस्त 2025 से सक्रिय होगी और निर्धारित समय सीमा के भीतर ही उपलब्ध रहेगी। इस दौरान उम्मीदवार अपने नाम, जन्म तिथि, शैक्षिक योग्यता, फोटो/सिग्नेचर या अन्य जरूरी विवरण में संशोधन कर सकेंगे। कुल पद और परीक्षा तिथि एमटीएस और हवलदार भर्ती के जरिए विभिन्न केंद्रीय विभागों में चपरासी, माली, जमादार, चौकीदार, गेटकीपर आदि पदों पर भर्ती की जाती है। इसके साथ ही केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) एवं केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) में हवलदार पदों पर भी नियुक्तियां होती हैं। इस बार भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 1,089 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) का आयोजन 20 सितंबर से 24 अक्तूबर 2025 के बीच प्रस्तावित है। सिर्फ दो बार मिलेगा सुधार का मौका SSC MTS 2025 आवेदन पत्र में सुधार करने के लिए उम्मीदवारों को केवल दो मौके दिए जाएंगे। अगर आप पहली बार करेक्शन करते हैं और कुछ भूल जाते हैं, तो इसके बाद आपको केवल एक और मौका ही मिलेगा बदलाव करने के लिए। पहली बार करेक्शन करने पर उम्मीदवारों को 200 रुपये शुल्क देना होगा, जबकि दूसरी बार करेक्शन करने पर 500 रुपये शुल्क लगेगा। इसलिए सलाह दी जाती है कि करेक्शन करते समय सभी विवरणों को ध्यान से जांच लें ताकि दोबारा बदलाव की जरूरत न पड़े।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 04, 2025, 12:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




SSC MTS 2025 Correction Window: आवेदन पत्र में हो गई है गलती? आज से करें एमटीएस फॉर्म में सुधार, जानें तरीका #GovernmentJobs #National #SubahSamachar