SSC GD Exam 2022 : एसएससी जीडी परीक्षा में ये वीडियो कोर्स दिलाएगा 130+ मार्क्स, जानें कैसे क्लीयर होगा एग्जाम

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा कांस्टेबल जनरल ड्यूटी (GD) के 45,284 पदों पर 10 जनवरी से 14 फरवरी 2023 तक लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाना है। इस परीक्षा के जरिए एसएससी सीमा सुरक्षा बल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, भारत तिब्बत सीमा पुलिस, सशस्त्र सीमा बल समेत 9 सीएपीएफ विभागों में खाली पदों को भरेगा। मौजूदा समय में जीडी अभ्यर्थी एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं। साथ ही सभी जीडी अभ्यर्थी परीक्षा की तैयारी में जुटे हुए हैं। सबके अंदर एक ही धुन है कि कैसे इस परीक्षा को क्रैक किया जाए। हम बताते हैं आपको कि कैसे आप मात्र दो हफ्ते के रिवीजन से ही एसएससी जीडी परीक्षा क्रैक कर लेंगे। तो आपको सफलता डॉट कॉम के SSC GD Video Course की मदद लेनी चाहिए। ये कोर्स दिल्ली की अनुभवी फैकल्टी द्वारा तैयार किया गया है। इससे आपको पेपर हल करने की टिप्स और ट्रिक्स पता चलेंगी। क्योंकि परीक्षा के पहले चरण में पूछे जाने वाले सामान्य जानकारी, गणित, अंग्रेजी और रीजनिंग की तैयारी को आप सफलता के मॉक टेस्ट के जरिए भी परख सकते हैं। इस कोर्स के जरिए अब तक कई अभ्यर्थियों ने एसएससी जीडी परीक्षा में सफलता हासिल की है। ये भी पढ़ें एसएससी जीडी सिलेबस एसएससी जीडी सैलरी एसएससी जीडी मॉक टेस्ट एसएससी जीडी पिछले प्रश्न पत्र एसएससी जीडी ईबुक ऐसे हासिल करें 130+ अंक एसएससी जीडी परीक्षा पार्ट ए में जनरल इंटेलीजेंस एंड रीजनिंग विषय से 20 सवाल पूछे जाएंगे। पार्ट बी में जीके और सामान्य जागरूकता से 20 सवाल, पार्ट सी में एलीमेंट्री मैथ से 20 सवाल और पार्ट डी में अंग्रेजी या हिंदी से 20 सवाल पूछे जाएंगे। प्रत्येक सवाल 2 अंकों का होगा। इस वर्ष एसएससी ने परीक्षा पैटर्न के साथ साथ मार्किंग पैटर्न भी बदल दिया है। हर गलत सवाल के लिए 0.5 अंक काटा जाएगा। इस वर्ष जिन विभागों में कटऑफ हाई रहेगी उनमें सीआईएसएफ, एनसीबी, एनआईए, एसएसएफ, असम राइफल्स, एसएसबी आदि शामिल होंगी। 130 प्लस मार्क्स वाले उम्मीदवारों के चयन का मौका 90 फीसद रहेगा। इसलिए आपको सामान्य जानकारी के लिए सफलता करंट अफेयर्स की सहायता ले सकते हैं। वहीं दूसरे चरण गणित के लिए बीते वर्षों के 2 हजार से अधिक प्रश्न हल कर सकते हैं। अंग्रेजी के लिए बीती परीक्षाओं के सेट्स देख लें। वहीं रीजनिंग के लिए सफलता वीडियो कोर्स की सहायता लें। अगर रीजनिंग हल करने की ट्रिक्स आपको पता होगी तो इस सेक्शन में निगेटिव मार्किंग से आप बच जाएंगे। खुद को एग्जाम रेडी करने के लिए आप बाकी बचे दिनों में 4-5 मॉक टेस्ट दे सकते हैं। इससे परीक्षा वाले दिन तय समय में आप सभी प्रश्न अटेम्ट कर पाएंगे। कैसे करें प्रतियोगी परीक्षाओं की पक्की तैयारी अगर आप सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं और उसके लिए सालों से मेहनत कर रहे हैं लेकिन आप अपनी परीक्षा में सफल नहीं हो सके या फिर आपका प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा तो आप एक बार सफलता डॉट कॉम द्वारा लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए चलाए जा रहे बैच और फ्री कोर्सेज का हिस्सा जरूर बनें। सफलता द्वारा इस समय SSC CGL, SSC GD, SSC CHSL, CTET, NEET UG, IIT JEE, JEE Advanced समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए खास कोर्सेज चलाए जा रहे हैं। आप भी इन कोर्सेज की मदद से अपनी बाकी की तैयारी और रिवीजन कर सकते हैं तो फिर देर किस बात की safalta app के जरिए तुरंत इन कोर्सेज में एडमिशन लें और सरकारी नौकरी के अपने सपने को साकार करें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2022, 14:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




SSC GD Exam 2022 : एसएससी जीडी परीक्षा में ये वीडियो कोर्स दिलाएगा 130+ मार्क्स, जानें कैसे क्लीयर होगा एग्जाम #GovernmentJobs #National #एसएससीजीडीपरीक्षा2022 #एसएससीजीडीकीपरीक्षाकैसेहोतीहै #एसएससीजीडीक्याहै #एसएससीजीडीकांस्टेबलक्याहै #एसएससीजीडीमॉकटेस्ट #एसएससीजीडीकापेपरकैसेहोताहै #एसएससीजीडीकांस्टेबलभर्तीक्याहै #एसएससीजीडीकांस्टेबलकैसेबनें #SscChslClasses2022 #SscChslPreparation2022 #SscChslPreviousYearQuestionPaper #SscChslMathsClasses #SscChslMaths #MathsForSscChsl #SscAdda247 #SscAdda #SscChslMathsPreparation #SscChslReasoning #ReasoningForSscChsl #SscChslReasoningClass #SscChsl #SscChsl2022 #SscChslSyllabus2022 #SscChslNewVacancy2022 #SscChslNewVacancy2023 #SscChslNotification2022 #SscChslNewExamPattern #SscChsl2023 #SscChslExamPreparation #SscChslNotification2023 #SscChslVacancy2023 #SscChslNotification #SscChslNewVacancy #SscChslExamNewPattern #Chsl #SscChslExam2022 #SscChslKyaHai #SscChslSyllabus #SscChslExamDate2023 #SscChslExamPattern #SscChslExamStrategy #Ssc #SubahSamachar