Gorakhpur News: एसएसबी जवान का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, जानिए कैसे हुई थी मौत
घघसरा के वार्ड चार पं. दीनदयाल नगर बिसरी निवासी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवान केशरी नंदन मिश्र का पार्थिव शरीर मंगलवार सुबह गांव पहुंचा। शव के गांव पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया। परिजनों के करुण क्रंदन से हर कोई भावुक हो उठा। आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में लोग अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़े। केशरी नंदन मिश्र (35) अरुणाचल प्रदेश-भूटान सीमा पर तवांग में तैनात थे। 18 अक्तूबर 2025 को ड्यूटी के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में उनकी मौत हो गई थी। सूचना मिलते ही एसएसबी अधिकारियों ने पोस्टमार्टम सहित आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी कर शव को गृह जनपद रवाना कर दिया। मंगलवार सुबह एसएसबी के जवानों के साथ उनका पार्थिव शरीर गांव पहुंचा। शव घर पहुंचते ही पत्नी मंजू देवी, बेटियां अंशिका और आस्था, पिता जगन्नाथ प्रसाद मिश्र और भाई-बहनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पार्थिव शरीर को पूरे राजकीय सम्मान के साथ कालेसर मोक्षधाम ले जाया गया। एसएसबी इंस्पेक्टर एएस परिहार और एसआई संजय कुमार के नेतृत्व में जवानों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। अंतिम संस्कार में क्षेत्रीय विधायक प्रदीप शुक्ल, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रभाकर दुबे, पूर्व विधायक जीएम सिंह, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग मौजूद रहे। मुखाग्नि छोटे भाई केशव चंद्र मिश्र ने दी। शहीद जवान की अंतिम यात्रा में भारत माता की जय और अमर रहे केशरी नंदन मिश्र के नारे गूंजते रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 22, 2025, 17:42 IST
Gorakhpur News: एसएसबी जवान का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, जानिए कैसे हुई थी मौत #CityStates #Gorakhpur #GorakhpurNews #GorakhpurHindiNews #GorakhpurSsbJawan #CrematedWithStateHonoursInGorakhpur #GorakhpurUpdateNews #SubahSamachar