Haryana: रोहतक में 470 ग्राम स्मैक के साथ एसएसबी और आईआरबी के जवान गिरफ्तार, बिहार से लेकर आए थे

हरियाणा के रोहतक में अंबाला पुलिस की एसटीएफ ने दिल्ली बाईपास के पास से सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के एक और इंडियन रिजर्व बटालियन (आईआरबी) के दो जवानों को 470 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। तीनों सेंट्रो कार में सवार थे। एसटीएफ ने बुधवार को केस दर्ज कर तीनों जवानों को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया। मजिस्ट्रेट ने आईआरबी के दोनों जवानों को जेल भेज दिया, जबकि एसएसबी के जवानों को दो दिन के रिमांड भेजा है। आरोपियों की पहचान देवेंद्र निवासी गांव रुड़ियावास, राजकुमार निवासी कासनी, मंजीत कुमार निवासी दूबलधन के रूप में हुई है। तीनों आरोपी जवान जिला झज्जर के रहने वाले हैं। आरोपी देवेंद्र एसएसबी बिहार में बतौर सिपाही तैनात है। अंदेशा है कि बिहार से ही यह स्मैक लेकर आया था और इसे रोहतक में बेचनी थी। जवान राजकुमार और मंजीत कुमार आईआरबी फोर्थ बटालियन मानेसर में बतौर कांस्टेबल तैनात है। एएसआई सज्जन कुमार ने बताया कि एसटीएफ रोहतक यूनिट दिल्ली बाईपास पर मौजूद थी। इस दौरान सूचना मिली कि अंबाला एसटीएफ की टीम ने नशीले पदार्थ के साथ तीन युवकों को पकड़ा है। टीम मौके पर पहुंची तो अंबाला एसटीएफ ने तीनों आरोपी जवानों को उनके सुपुर्द कर दिया। इसके बाद एसटीएफ रोहतक के एसआई रणबीर सिंह, हेड कांस्टेबल गोरखा मलिक और कांस्टेबल संदीप तीनों जवानों को लेकर थाने पहुंचे। केस दर्ज करने के बाद इन्हें ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर रिमांड पर लिया है। पूछताछ में हो सकता है बड़ा खुलासा तीनों जवानों से पूछताछ में बड़ा खुलासा होने का अनुमान है। पुलिस को अंदेशा है कि लंबे समय से तीनों जवान नशा तस्करी कर रहे थे। इन्हें गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। सेंट्रो कार किसके नाम पर है इसका भी पता किया जा रहा है। इस मामले में उसकी भूमिका क्या है इसका भी खुलासा जल्द होगा। वहीं, पुलिस ये भी पता कर रही है कि रोहतक में स्मैक कहां और किसे बेचनी थी। वह कब से इनके संपर्क में है और उसने आगे किसे सप्लाई करनी थी। पिट्ठू बैग में पांच थैली में रखी थी स्मैक एक जवान के पास पिट्ठू बैग था। जवानों की तलाशी लेने से पहले सिंचाई विभाग के एसडीओ अशोक कुमार बंसल को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया। इसके बाद उनके समक्ष तीनों की तलाशी ली गई। इस दौरान पिट्ठू बैग से पांच छोटी-छोटी थैलियां बरामद हुईं। चेक करने पर स्मैक निकली। जब तोला गया तो वजन 470 ग्राम मिली। इसके बाद केस दर्ज कर तीनों जवानों को गिरफ्तार कर लिया गया। बिहार के राजनगर से लाए थे स्मैक पुलिस के मुताबिक, स्मैक बिहार के राजनगर (मधुबनी) से लाई गई है। देवेंद्र एसएसबी में बिहार में तैनात है। वहीं से यह मादक पदार्थ लाकर यहां बेचने की तैयारी थी। इसे रैनकपुरा में किसी को बेचना था। मुखबिर से इस संबंध में मिली जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए तीनों को गिरफ्तार किया गया है। एसटीएफ को मादक पदार्थ लाने की सूचना मिली थी। इस पर कार्रवाई करते हुए एसएसबी के जवान देवेंद्र, आईआरबी के कांस्टेबल राज कुमार व मंजीत को गिरफ्तार किया गया है। इन्हें पीजीआईएमएस थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है। यहां इनके खिलाफ केस दर्ज हो गया है। आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। -सुमित कुमार, पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2022, 20:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Haryana: रोहतक में 470 ग्राम स्मैक के साथ एसएसबी और आईआरबी के जवान गिरफ्तार, बिहार से लेकर आए थे #Crime #Rohtak #Haryana #HaryanaNews #RohtakNews #ArrestedWithSmack #SsbAndIrbJawansArrested #AmbalaPoliceStf #SubahSamachar