Shahjahanpur News: एसएस कॉलेज ने प्रयास अकादमी को हराया
शाहजहांपुर। जलालाबाद के काकोरी शहीद इंटर कॉलेज मैदान पर अंडर-14 लीग में एसएस कॉलेज की टीम ने प्रयास क्रिकेट अकादमी को आठ विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रयास क्रिकेट अकादमी की टीम ने 16.2 ओवर में 78 रन बनाए। बल्लेबाज दक्ष शर्मा ने 28, अंश ने 11 रन बनाए। एसएस कॉलेज की ओर से नवजोत सिंह व राजन ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार-चार विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसएस कॉलेज की टीम ने 12.1 ओवर्स में दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। एसएस कॉलेज की ओर से दीपक राजपूत ने 36 और पवन यादव ने 29 रन बनाए। प्रयास क्रिकेटर अकादमी के दक्ष शर्मा ने दो विकेट हासिल किए। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए नवजोत सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया। अंपायर हर्ष ठाकुर व पंकज तिवारी रहे। टूर्नामेंट के आयोजक रजत शर्मा व देव, विशाल, शैलेंद्र, प्रतीक आदि मौजूद रहे। ----------------फरीद अकादमी ने फाइनल में किया प्रवेशशाहजहांपुर। मयूर स्पोर्टिंग की ओर से जीएफ कॉलेज मैदान पर शहीद कप क्रिकेट टूर्नामेंट में फरीद अकादमी ने क्राउन वॉरियर्स को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए फरीद अकादमी ने 20 ओवर में 144 रन बनाए। इसमें अभिनव ने 35 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए क्राउन वॉरियर्स की टीम 17 ओवर में 96 रनों पर ऑलआउट हो गई। अनुराग ने 40 रन बनाए। इरफान ने 11 रनों की पारी खेली। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 22:31 IST
Shahjahanpur News: एसएस कॉलेज ने प्रयास अकादमी को हराया #SSCollegeDefeatedPrayasAcademy #SubahSamachar
