Ambala News: सृष्टि को राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में मिला सांत्वना पुरस्कार
अंबाला। सनातन धर्म वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हिल रोड की छात्रा सृष्टि ने अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव कुरुक्षेत्र में अंबाला का प्रतिनिधित्व करने हुए राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में सांत्वना पुरस्कार जीता। इस प्रतियोगिता में पूरे राज्य से 66 टीमों ने भाग लिया था। विद्यालय प्रधानाचार्य ठाकुर सिंह चौहान ने प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों को संबोधित किया। इस प्रतियोगिता में सृष्टि ने इस प्रतियोगिता में पहले खंड स्तर पर द्वितीय, जिला स्तर पर प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। उन्होंने प्रकल्प प्रभारी शिक्षिकाओं पूजा कालड़ा और सीमा शर्मा को भी इस उपलब्धि पर बधाई दी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 02, 2025, 03:53 IST
Ambala News: सृष्टि को राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में मिला सांत्वना पुरस्कार #SrishtiGotConsolationPrizeInStateLevelSpeechCompetition #SubahSamachar
