Srinagar: भीषण था थाने में विस्फोट... पांच किलोमीटर दूर तक सुनाई दी धमाके की गूंज, वाहनों के उड़े परखच्चे

श्रीनगर थाना परिसर में बीती रात हुआ विस्फोट इतना जबर्दस्त था कि उसकी गूंज पांच किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। बताया जाता है कि धमाका इतनी तेज था कि आवाज पांच किलोमीटर दूर छानपोरा, सनतनगर, रावलपोरा और पंथा चौक क्षेत्र में भी सुनाई दी। जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के नौगाम पुलिस थाने में शुक्रवार रात करीब साढ़े 11 बजे भारी विस्फोट हुआ। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पुलिसकर्मियों सहित 15 लोग घायल हो गए। धमाके से लगी भीषण आग में वहां खड़े 12 से अधिक वाहन जल गए। विस्फोट इतनी तेज था कि आवाज पांच किलोमीटर दूर छानपोरा, सनतनगर, रावलपोरा और पंथा चौक क्षेत्र में भी सुनाई दी। बताया जा रहा है कि फरीदाबाद से जब्त विस्फोटक सामग्री के नमूने लेते समय यह विस्फोट हुआ, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी। जब्त किया विस्फोटक अमोनियम नाइट्रेट व एनपीएस था। जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवत-उल-हिंद (एजीएयूएच) के सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ इसी पुलिस थाने में दर्ज मामले में हुआ था। इस पुलिस थाने की जांच में ही दो ओवरग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) की गिरफ्तारी के बाद फरीदाबाद में 2,900 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री और भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए थे। धमाका इतना भीषण था कि पुलिस स्टेशन और आसपास की इमारतों की खिड़कियां टूट गईं। थाने में और इसके बाहर खड़े वाहनों में आग लग गई। धमाके में घायल लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग की भीषण लपटें दूर तक दिखाई दीं। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां देर रात मौके पर पहुंच गई। चारों ओर अफरा-तफरी जैसी स्थिति बनी हुई थी। पुलिस ने सील किया इलाका विस्फोट होने के तुरंत बाद पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया। वहीं, घटनास्थल की ओर जाने वाले सभी रास्ते भी बंद कर दिए। देर रात किसी को भी आगे नहीं जाने दिया जा रहा था यह साफ नहीं हो सका कि नौगाम पुलिस थाने में पूरा 2,900 किलो जब्त विस्फोटक रखा गया था या इसकी कितनी मात्रा यहां रखी गई थी 2,900 किलो अमोनियम नाइट्रेट व एनपीएस किया था जब्त सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने फरीदाबाद से सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल से जुड़े डॉ. मुजम्मिल गनई के दो ठिकानों से 360 किलो और 2,550 किलो अमोनियम नाइट्रेट व एनपीएस जब्त किया था। बताया जा रहा है कि विस्फोटक सामग्री को पुलिस नौगाम पुलिस स्टेशन में लाई गई थी। इस मॉड्यूल के मुजम्मिल समेत 9 संदिग्धों को पुलिस अब तक गिरफ्तार कर चुकी है। नौगाम थाने में 19 अक्तूबर को सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल का मामला दर्ज किया गया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 15, 2025, 03:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Srinagar: भीषण था थाने में विस्फोट... पांच किलोमीटर दूर तक सुनाई दी धमाके की गूंज, वाहनों के उड़े परखच्चे #CityStates #Srinagar #SrinagarBlast #SubahSamachar