Srinagar: गढ़वाल विवि में छात्र नेताओं का हंगामा, कुलपति कार्यालय के गेट के पास किया प्रदर्शन
गढ़वाल विवि की एकेडमिक काउंसिल(विद्या परिषद) की बैठक में छात्र संघ के किसी भी प्रतिनिधि को सम्मिलित न करने के विरोध में छात्र नेताओं ने हंगामा कर दिया। छात्र संघ अध्यक्षमहिपाल बिष्ट के नेतृत्व में छात्रकुलपति कार्यालय गेट के समक्ष पहुंचे और जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान एक छात्र ने पेट्रोल हवा में उछाल दिया और उसमें माचिस लगा दी। जिससे नीचे पड़े पेट्रोल में भी आग लग गई। Rishikesh:खांडगांव फ्लाईओवर के पास बाड़मेर एक्सप्रेस की चपेट में आकर महिला की मौत, नहीं हुई शिनाख्त छात्रों का आरोप है कि पूर्व में विश्वविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष व महासचिव बैठक में प्रतिभाग किया करते थे, लेकिनविश्वविद्यालय द्वारा इस वर्ष मीटिंग से एक दिन पूर्व छात्रों की बैठक की गई व मंगलवार को मीटिंग के दिन छात्रों को नहीं बुलाया गया। इस दौरान छात्रों ने जमकर हंगामा किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 15:41 IST
Srinagar: गढ़वाल विवि में छात्र नेताओं का हंगामा, कुलपति कार्यालय के गेट के पास किया प्रदर्शन #CityStates #Dehradun #Pauri #Uttarakhand #SrinagarNews #GarhwalUniversity #Protest #ViceChancellor'sOffice #SubahSamachar
