श्रीनगर पुलिस थाने में ब्लास्ट: कई सौ फीट दूर मिले अंग...धमाके की तीव्रता से टूटीं खिड़कियां; देखें CCTV फुटेज

श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन में शुक्रवार रात जोरदार धमाका हुआ। धमाके में नौ लोगों की मौत हो गई और 26 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि यह विस्फोट उस समय हुआ जब अधिकारी 'सफेदपोश' आतंकी मॉड्यूल मामले में जब्त किए गए विस्फोटकों के एक बड़े जखीरे से नमूने निकाल रहे थे। अधिकारियों के अनुसार, यह विस्फोट शुक्रवार देर रात हुआ, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई और 27 लोग घायल हो गए, जिनमें ज्यादातर पुलिसकर्मी और फोरेंसिक अधिकारी शामिल हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 15, 2025, 09:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




श्रीनगर पुलिस थाने में ब्लास्ट: कई सौ फीट दूर मिले अंग...धमाके की तीव्रता से टूटीं खिड़कियां; देखें CCTV फुटेज #CityStates #Jammu #Srinagar #PoliceStationBlast #SubahSamachar